आज और कल दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन राज्य के लोगों को रविवार से एक और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है | 29 मई से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। मई के अंत में और जून की शुरुआत में तापमान 40 डिग्री को छू सकता है। शुष्क व गर्म हवा के कारण पश्चिमी जिलों में लू या लू जैसी स्थिति बनने का खतरा बना हुआ है। बता दे कि, जलवाष्प मानसून की स्थिति संतोषजनक नहीं है, वह अभी भी निकोबार द्वीप समूह में बना हुआ है। नतीजतन, जलवाष्प की कमी से पूरा दक्षिण बंगाल फिर से तपतपाती गर्मी में झुलसने वाला है | अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र सहित कुल 5 जिलों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कलिम्पोंग जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है, वहीं कल बारिश की मात्रा कम हो सकती है |
मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज हो सकती है घनघोर बारिश !
- by Gayatri Yadav
- May 27, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 444 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में NBU कार्निवल का आयोजन !
December 18, 2024