सिलीगुड़ी: चोरी की शिकायत के आधार पर छानबीन करते हुए आशीघर चौकी की पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया | रविवार आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | जानकारी अनुसार, बीते महीने आशीघर चौकी के अंतर्गत एक हार्डवेयर दुकान में चोरी की घटना घटित हुई थी और चोर दुकान से 50 फाल्स सीलिंग चोरी कर फरार हो गए थे। इस घटना को लेकर 20 तारीख को दुकान के मालिक ने आशीघर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी | शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और शनिवार रात सिलीगुड़ी संलग्न थारुघटी जंगल से चोरी के सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपी का नाम शुभम रॉय और वह सिलीगुड़ी के भोलानाथ पाड़ा ठाकुरतला इलाके का निवासी बताया गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)