मालदाः बीएसएफ कैंप परिसर में चोरी के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। घटना ओल़्ड मालदा थाने के नारायणपुर बीएसएफ कैंप इलाके की है। गुरुवार की रात हुई इस घटना के बाद बीएसएफ के संबंधित अधिकारियों ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद बदमाश को ओल़्ड मालदा थाने की पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार लंबे समय से नारायणपुर बीएसएफ कैंप के अंदर से केबल सहित कई उपकरण चोरी हो रहे थे। इस संबंध में 4 जनवरी को संबंधित क्षेत्र के बीएसएफ अधिकारियों ने ओल्ड मालदा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार देर रात कैंप के अंदर चोरी करते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी का नाम देबाशीष मंडल (24) है। वह ओल़्ड मालदा शहर के मंगलबाड़ी महानंदा कॉलोनी इलाके का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को आदालत में पेश किया। अदालत जाने के रास्ते में गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि उसने नशे के पैसे की जुगाड़ के लिए यह चोरी की है।
जुर्म
बीएसएफ कैंप में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी
- by Gayatri Yadav
- January 6, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 637 Views
- 2 years ago