December 9, 2024
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म

अवैध संबंध के कारण पति ने की पत्नी की हत्या !

अपराधिक घटनाओं के मामले में क्या दिल्ली को पीछे छोड़ेगा सिलीगुड़ी ?

पति पर लगा अवैध संबंध का आरोप !

अवैध संबंध के कारण पति ने की पत्नी की हत्या !

महानंदा से शव बरामद !

क्या दिल्ली से जुड़ी अपराधिक घटनाओं की राह पर चल रहा सिलीगुड़ी ?

सिलीगुड़ी: आप सभी ने लगभग दो महीने पहले दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड के बारे में तो सुना ही होगा | लगभग 2 महीने पहले हुए इस हत्याकांड ने एक ओर जहां पूरे देश वासियों को आतंकित कर दिया था, तो वहीं दूसरी ओर वे युवा जो प्रेम संबंध में पड़कर अपने घर-बार परिजनों से दूर हो जाते हैं उनके सामने कई सवाल खड़े कर दिए थे | इस दर्दनाक हत्याकांड का आतंक अभी शांत भी नहीं हुआ, कि कुछ इसी तरह की घटना हमारे शहर यानी सिलीगुड़ी में घटित हुई | जिसने सिलीगुड़ी वासियों को आतंकित कर दिया है | जहां एक पति ने पत्नी की हत्या कर दो टुकड़े कर महानंदा नहर में प्रवाहित कर दिया |
यह सनसनीखेज घटना सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा के गोवालटुली मोड़ इलाके में हुई। मृत गृहिणी का नाम रेणुका खातून बताया गया है। आरोपी पति का नाम एमडी अंसारुल है। उनकी शादी 6 साल पहले हुई थी और दंपति सिलीगुड़ी के दादाभाई कॉलोनी, वार्ड नंबर 43 में रहते थे। जानकारी मिली है कि गृहिणी सिलीगुड़ी के कॉलेजपाड़ा इलाके में एक ब्यूटी पार्लर में काम सीखती थी। 24 दिसंबर को गृहिणी के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि गृहिणी घर से लापता है। उसके बाद सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी। बुधवार की रात पुलिस ने गृहिणी के पति एमडी अंसारुल से पूछताछ की तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस पूछताछ के दौरान एमडी अंसारुल ने बताया की उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे जिससे वो परेशान हो गया था और 24 दिसंबर को वह अपनी पत्नी को घुमाने ले जाने के बहाने फांसीदेवा ले गया। फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। बाद में उसने शरीर और सिर को दो अलग-अलग बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया। जानकारी के बाद पुलिस ने शव की तलाश शुरू कर दी थी और आज फांसीदेवा महानंदा नहर से गृहिणी रेणुका खातून का शव बरामद हुआ । बताया गया है की सुबह 10 बजे के आस-पास पुलिस ने महानंदा नहर में तलाशी के दौरान शव बरामद किया । वही मृतक गृहिणी के दामाद का आरोप है कि रेणुका खातून का किसी के साथ अवैध संबंध नहीं था। बल्कि आरोपी एमडी अंसारुल का माटीगाड़ा की एक लड़की के साथ अवैध संबंध हैं और अक्सर इस बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो जाती थी। इसी रंजिश में आ कर एमडी अंसारुल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी | आज सुबह पुलिस ने महानंदा नहर में तलाशी के दौरान मृत महिला का धड़ बरामद किया। जानकारी यह भी मिली है की शव के तलाश के लिए प्रशासन ने बीती रात से ही महानंदा नहर का पानी बंद कर दिया। शव को बरामद कर सिलीगुड़ी अंतर्गत फांसीदेवा थाने ले जाया गया, वहां मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *