सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर में फिर से रामकृष्ण मिशन की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है, जिसे पूरे सिलीगुड़ी शहर में सनसनी फैल गई है | मालूम हो कि, कुछ महीने पहले सालूगाड़ा स्थित सेवक हाउस को भूमाफिया द्वारा हड़पने की कोशिश की गई थी और उस मामले ने काफी तूल भी पड़ा था | सत्तारूढ़ पार्टी पर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा कई आरोप भी लगाए गए थे | वहीं इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी के साथ पुरे राज्य की राजनीति भी काफी गर्मा गई थी, लेकिन इस मामले में नगर निगम ने उचित निर्णय लेते हुए सभी विरोधियों का मुंह बंद कर दिया | लेकिन अब फिर माटीगाड़ा में स्थित रामकृष्ण मिशन की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया जा रहा है | जानकारी अनुसार 27 जुलाई को रामकृष्ण मिशन के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था | वहीं शिकायत मिलने पर शहर के मेयर गौतम देब ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में रामकृष्ण मिशन के अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा वे इस मामले में हर संभव सहयोग करने का प्रयास करेंगे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)