सिलीगुड़ी: आरजी कर मामले को लेकर बंगाल में राजनीतिक माहौल काफी गर्मा चुका है | राज्य सरकार को चारों ओर से विपक्षी दल घेरे हुए हैं और तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं | देखा जाए, तो इस मामले में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस्तीफा की मांग भी तेज हो गई है | वही अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी राज्य की मुख्यमंत्री से खफा हो गए है | अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी सिलीगुड़ी मालोंग शाह बाबा के मजार पहुंचे, वहां उन्होंने पहले तो मालोंग शाह बाबा के सामने शिद्दत से सर को झुकाया, फिर बंगाल में शांति की दुआ मांगते हुए उन्हें चादर चढ़ाया | वही उन्होंने संवाददाता के समक्ष कहा कि, एक समय था जब पूरे संसार में बंगाल के नाम का डंका बजता था, इस भूमि में रविंद्र नाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया था और आज भी इन महापुरषों को पुरे संसार में नमन किया जाता है, लेकिन बंगाल उनके दिखाए राह से वंचित हो गया है | उन्होंने यह भी कहा कि, बंगाल में घटित हुई आरजी कर महिला डॉक्टर दुष्कर्म और हत्याकांड की घटना आज पूरी दुनिया में चर्चा बटोर रहा है | लोग सड़कों में उतरकर न्याय की मांग कर रहे हैं, लेकिन फिर भी राज्य की मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं, वह लगातार अपने अहंकार को प्रदर्शित कर रही है | जिस तरह से पूरे संसार में बंगाल की छवि धमिल हो रही है और सड़कों पर उतरकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इस परिस्थिति में भी मुख्यमंत्री सिर्फ अपने अहम का परिचय दे रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)