December 28, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल दार्जिलिंग लाइफस्टाइल

सिक्किम जाने वाले लोगों के लिए जारी हुई एडवाइजरी!

पहाड़ों पर पिकनिक मनाने के लिए आमतौर पर लोग या तो दार्जिलिंग जाना चाहते हैं या फिर गंगटोक अथवा सिक्किम के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर जहां बर्फबारी और हरियाली का पर्यटक लुत्फ उठाते हैं. सिलीगुड़ी और आसपास के बहुत से लोग नए साल पर सिक्किम जाना चाहते हैं. पर्यटन अथवा किसी भी अन्य कार्य से अगर आप सिक्किम जाना चाहते हैं तो सिक्किम पुलिस की एडवाइजरी का ध्यान जरूर रखें. यह सभी पर्यटकों तथा यात्रियों की सुरक्षा के लिए जारी की गई है.

शेरथांग पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. सिक्किम का मौसम बदलने का अनुमान है. राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ पड़ सकती है. इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र गंगटोक ने एक रिपोर्ट जारी किया है. इसके अनुसार कल और परसों राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है. मंगन जिले के बारे में भविष्यवाणी की गई है कि यहां कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा गंगटोक, गयालशिंग आदि में एक दो स्थानों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है.

आमतौर पर पर्यटक पहाड़ों के बीच छांगू झील का नजारा लेने जाते हैं. बड़ी ही खूबसूरत झील है. यह प्राकृतिक झील है, जहां पर्यटक एक नई दुनिया में खो जाते हैं. इसके अलावा सिक्किम में पेलिंग, हनुमान टोक आदि भी जाते हैं. कई पर्यटक नाथुला भी जाते हैं. सिक्किम में बहुत से स्थान है जहां पर्यटक जाना पसंद करते हैं. इनमें नामची, चार धाम, समरूपचे ,पाकयोंग, चुंगथांग, गुरुदोंगा मार लेक, गोचेला ट्रैक, लाछेन इत्यादि घूमने के स्थान हैं. इनमें से बहुत से स्थानों पर बर्फबारी की आशंका व्यक्त की गई है.

बर्फबारी के चलते रास्ते अवरुद्ध हो सकते हैं. पर्यटकों तथा आम लोगों को आने-जाने में कोई असुविधा न हो, इसलिए शेरथांग पुलिस ने सभी वाहन चालको और पर्यटकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि पर्यटक अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए पहले से ही परमिट ले लें. जिन इलाकों में पर्यटक जाना चाहते हैं उन स्थानों के बारे में उन्हें जानकारी होना उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक है, ताकि उसके अनुसार वह अपनी तैयारी करके जाएं.

इस समय सिक्किम के विभिन्न इलाकों में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से अधिकतम 13 डिग्री सेल्सियस बरकरार है. हालांकि छांगू झील में अधिकतम तापमान एक डिग्री और न्यूनतम तापमान -7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. नाथुला में अधिकतम तापमान -3 डिग्री और न्यूनतम तापमान -11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इस तरह से सिक्किम के अलग-अलग स्थानों में अलग-अलग तापमान रह सकता है. अगले एक-दो दिनों में यहां बर्फबारी होगी, तो यहां का तापमान और नीचे आ सकता है.

बर्फबारी होने से सबसे ज्यादा पर्यटक खुश रहते हैं.लेकिन वाहन चालकों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. एडवाइजरी में कहा गया है कि छांगू और नाथुला जाने वाले सभी पर्यटक वाहनों को 15 माइल चेक पोस्ट से सुबह 10:30 बजे तक प्रवेश और शाम 5:00 बजे तक बाहर आना होगा. इसके अलावा प्रत्येक वाहन में बर्फ हटाने के लिए एक फावड़ा रखना अनिवार्य है, ताकि वाहन चालक आपात स्थिति में सड़क साफ करके अपनी गाड़ी निकाल सकें. बर्फ में वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने यह निर्देश जारी किया है.

जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि बर्फ में वाहनों की फिसलन ना हो सके, साथ ही वाहन को ट्रैक्शन प्रदान किया जा सके, इसके लिए टायर चेन साथ रखना जरूरी है. यात्रियों की सुविधा के लिए वाहन चालकों को अपने वाहन में कूड़ा दान या कचरा बैग रखना जरूरी होगा. इससे वाहन चालक अथवा यात्री खाने-पीने की खराब वस्तु या छिलके इधर-उधर ना डालकर कचरा में ही रख सके. क्योंकि सिक्किम स्वच्छता के मामले में देश के सभी राज्यों में पहला स्थान रखता है. इस तरह से अगर आप नए साल पर सिक्किम जाना चाहते हैं तो उपरोक्त स्थानों के लिए पूरी तैयारी करके ही जाना होगा. यह दिशा निर्देश वाहन चालक और पर्यटक अथवा यात्री सभी के लिए है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *