August 14, 2025
Sevoke Road, Siliguri
incident newsupdate sad news siliguri weather

मासूमों की मौत के बाद टूटा मां-बाप का सहारा, प्रशासन ने बढ़ाया मदद का हाथ

After the death of the innocent children, the parents lost their support, the administration extended a helping hand

सिलीगुड़ी के साहूडांगी के पाघालुपाड़ा इलाके में दो दिन पहले हुई तेज बारिश के दौरान एक जर्जर मकान की दीवार अचानक ढह गई थी। इस दिल दहला देने वाले हादसे में तीन साल की मधुमिता और डेढ़ साल के देवायन मलबे में दबकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे।

इतने दिनों की भारी बारिश के बाद आज सिलीगुड़ी में सूरज निकला, लेकिन मोहंती परिवार की जिंदगी में अंधेरा हमेशा के लिए छा गया।

गुरुवार यानि आज राजगंज के BDO प्रशांत बर्मन ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया । उन्होंने निजी प्रयास से आर्थिक सहायता दी और आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।

मां-बाप की सूनी आंखों में अब भी अपने बच्चों की मासूम मुस्कान झलकती है, जो अब सिर्फ एक याद बन चुकी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस मानवीय पहल की सराहना की, लेकिन साथ ही यह मांग भी की कि जर्जर मकानों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

“बारिश थम गई, धूप निकल आई… पर उस घर का उजाला दो मासूमों के साथ बुझ गया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *