अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय प्रकल्प के साथ-साथ जनसेवा रूपी कार्यों की श्रेणी में उत्तम जनसेवा के कार्यक्रम “निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर”, मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा और श्री राम कथा सेवा परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 2 से 5 मई, तक आयोजित किया गया। इस शिविर का शुभारम्भ दिनांक 2 मई, को उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस, ढाई माईल, सेवक रोड, सिलीगुड़ी में किया गया।
इस दिवस दिव्यांग भाई बहनों का कृत्रिम अंग (हाथ और पैर) का मांप लिया गया, मांप देने हेतु दिव्यांग भाई बहन 3 और 4 मई, को भी आए। आज 5 मई को उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस, ढाई माईल सेवक रोड, सिलीगुड़ी में मांप देने वाले सभी दिव्यांग भाई बहनो को कृत्रिम अंग वितरण किया गया। उपस्थित सभी दिव्यांग भाई बहनों एवं उनके परिजनों हेतु भोजन आदि की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सीए अजय गोयल ने कहा कि मंच का जो सपना है “विकलांगता विहिन हो देश हमारा” उसे मूर्त रूप देने का प्रयास सिलीगुड़ी शाखा ने श्री राम कथा सेवा परिवार के साथ मिलकर करने का प्रयास किया है। इस कार्य को सफल बनाने में समाज बन्धुओं के साथ-साथ श्री राम कथा सेवा परिवार के सदस्यगण एवं मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा सदस्यगण की भूमिका सराहनीय रहीं।
शाखा सचिव विक्रम गोयल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह कार्यक्रम श्री प्रणय गोयल कार्यक्रम संयोजक के कुशल संयोजन में संपन्न हुआ।.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)