सिलीगुड़ी: फुलबाड़ी के कंचनबाड़ी स्थित कैनल ब्रिज के ऊपर रातभर एक लावारिस स्कूटी पड़ी हुई थी, जिसमें नंबर प्लेट भी नहीं लगे थे और वहीं स्कूटी की डिगी में एक मोबाइल फोन भी था जिसमें लगातार फोन आ रहे थे | इस नजारे को देखकर स्थानीय लोगों के बीच तनाव का माहौल बन गया | वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को दी और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी | स्थानीय लोगों ने बताया कि, यह पहला मामला नहीं है इस तरह की घटना पहले भी घटित हो चुकी है, कुछ लोग स्कूटी और वाहन को कैनल ब्रिज के ऊपर रखकर अप्रिय घटना को अंजाम दे देते हैं | न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने स्कूटी को बरामद कर लिया और मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)