August 14, 2025
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म atm loot siliguri siliguri metropolitan police WEST BENGAL westbengal उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में एक बार फिर एटीएम लूट की कोशिश, बाल-बाल बची बड़ी वारदात !

another-attempt-to-rob-an-atm-in-siliguri-a-major-incident-narrowly-averted

सिलीगुड़ी महकमा के खोड़ीबाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर एटीएम लूट की कोशिश हुई। जानकारी के अनुसार, चार अज्ञात बदमाशों ने एक सरकारी बैंक के एटीएम को निशाना बनाया। बदमाश एक सफेद रंग की छोटे वाहन में आए थे। जब वे एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक स्थानीय व्यक्ति की नजर उन पर पड़ी। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपी फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि वाहन नंबर और आरोपियों की पहचान की जा सके।

खोड़ीबाड़ी थाने की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बदमाश एटीएम से पैसा लूटने में सफल नहीं हो पाए। बैंक अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गई, जिन्होंने जांच के बाद पुष्टि की कि एटीएम से कोई पैसा नहीं निकाला गया।

बताया जा रहा है कि ठीक एक दिन पहले ही एटीएम में 5 लाख रुपये डाले गए थे। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *