सिक्किम: सिक्किम में एक बार फिर सेना का वाहन दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया है, जिसमें सेना के 13 जवान घायल हो गए हैं, वहीं दो की हालत गंभीर बताई गई है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सिक्किम के पाक्योगं जिला के जलुक में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में चालक समेत एसएसबी के 13 जवान घायल हो गए है और उनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जवान ट्रक में सवार होकर लुंगथुंग और धुपीधारा बीओपी से बीएन मुख्यालय पाक्योंग की ओर आ रहे थे तभी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जिसमें 13 जवान घायल हो गए। दुर्घटना की खबर मिलते ही बचाव कार्य शुरू किया गया और तत्परता से घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से निकाला गया | जानकारी मिली है कि, घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए ज़ुलुक आर्मी अस्पताल में पहुंचाया गया और बाद में घायलों को एयर लिफ्ट में बागडोगरा भेजा गया ।
घायलों का नाम : एचसी जीडी हराधन रॉय, सीटी/जीडी आशिक मुंडा, सीटी (जीडी) सिद्धार्थ नायक, सीटी ((कुक) अखिलेश गुप्ता (गंभीर), सीटी (जीडी) आकाश बारला (गंभीर), एचसी (जीडी) सुधीर कुमार सिंह, एचसी (जीडी) बैद्यनाथ पासवान, एचसी (जीडी) रोकड़े नंदलाल बी, सीटी (जीडी) दीपचंद मिंज
,सीटी (जीडी) डुडेकुला हरि,महिंद्रा शर्मा, सीटी (जीडी) लकु छिरिंग लेप्चा, सीटी (डीवीआर) योगेन्द्र सिंह बताया गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)