सिलीगुड़ी: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने तृणमूल कांग्रेस आईटी सेल के महासचिव नीलांजन दास के खिलाफ सिलीगुड़ी साइबर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, नीलांजन दास ने एक्स हैंडल पर एक फर्जी वीडियो पोस्ट कर 21 जुलाई को आयोजित “उत्तरकन्या चलो” अभियान को धार्मिक कार्यक्रम बताकर प्रचारित किया। यह वीडियो न केवल भ्रामक है, बल्कि जानबूझकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की छवि धूमिल करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने के उद्देश्य से पोस्ट किया गया।
शिकायतकर्ता राज चौधरी, जो कि भारतीय जनता युवा मोर्चा पश्चिम बंगाल के राज्य कार्यालय सचिव हैं, ने इस पोस्ट को एक सुनियोजित प्रोपेगेंडा बताया और कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस की एक बार-बार दोहराई जा रही रणनीति है, जिसके तहत झूठी जानकारी फैलाकर भ्रम पैदा किया जा रहा है।
राज चौधरी ने तीन मांगें रखी हैं:
- नीलांजन दास के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और भाजपा को बदनाम करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हो।
- फर्जी वीडियो को एक्स हैंडल से तुरंत हटाया जाए।
- आरोपी को फेक न्यूज फैलाने से रोका जाए।
शिकायत के साथ संबंधित पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए गए हैं। मामला अब जांच के अधीन है।