शनिवार 22 जुलाई को ‘ड्रग फ्री इंडिया कैंपेन’ के तहत मिरिक स्थित तमांग यूथ हॉस्टल में 8वीं वाहिनी एसएसबी खपरैल द्वारा एक एनजीओ नार्थ डिप्लॉयमेंट कौंसिल के साथ मिलकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में डॉ शैलेन्द्र, डॉ. पर्थ, जीवन कुमार भगात, विजय सुनार, प्रेसीडेंट, विपिन थापा,मिरिक व एसएसबी के तरफ से डॉ. कौशलेन्द्र कुमार,, 8 वीं वाहिनी के जवान और निरक्षक बुध राम देवसी उपस्थिति हुए | कार्यक्रम में स्थानीय वासी एवं विभिन्न विद्यालय व कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया | इस दौरान ड्रग्स के सेवन से होने वाले नुकसान को बताया गया | साथ ही कार्यक्रम में मौजूद अभिभावक व शिक्षकों से बच्चों पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
- by Gayatri Yadav
- July 22, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 994 Views
- 2 years ago
