सिलीगुड़ी: बैंक से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में पानीटंकी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया | आरोपी का नाम कूचबिहार निवासी सनत तालुकदार बताया गया है | इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी निवासी श्याम सरकार ने बीते साल सिलीगुड़ी के एक बैंक से 2 लाख का लोन लिया था और श्यामल सरकार ने एक लाख बैंक को चुका दिया था, लेकिन इस दौरान उन्हें और 3 लाख रुपए की जरूरत आन पड़ी | उन्होंने इस मामले को लेकर बैंक के कर्मचारी सनत तालुकदार से चर्चा की, तो सनत तालुकदार ने बताया कि, बैंक के एक लाख रुपए को चुका दे तो उन्हें 3 लाख का लोन मिल जाएगा | श्यामल सरकार ने बैंक के लोन के एक लाख रुपए सनत तालुकदार को दिए और सनत तालुकदार ने उस रुपए को बैंक में जमा करने के बजाय अपने ही अकाउंट में रख दिया | श्यामल सरकार को तीन लाख रुपया का लोन मिल गया बाद में श्यामल सरकार को जानकारी मिली कि, उन्होंने जो एक लाख रुपया बैंक का लोन चुकाया था वह बैंक के खाते में जमा नहीं हुआ है | उन्होंने इस मामले को लेकर 22 सितंबर को पानीटंकी चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी | पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन करते हुए बीती रात कूचबिहार से आरोपी सनत तालुकदार को गिरफ्तार किया और आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)