December 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

अजनबी को लिफ्ट देने से पहले हो जाएं सावधान!

सिलीगुड़ी: माँ एक ऐसा शब्द है, जिससे लोग भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं, लेकिन कुछ लोग इसी माँ शब्द का फायदा उठाकर अक्सर बड़े-बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं । वही कुछ लोग इतने भावुक्त होते हैं कि, दूसरों की मुसीबत को देखकर उनकी मदद करने के क्रम में खुद ही अपराधी के घटनाओं के शिकार बन जाते हैं। कुछ ऐसी ही घटना एक युवक के साथ घटित हुई । 1 अक्टूबर को एक युवक स्कूटी पर सवार होकर झंकार मोड़ की ओर जा रहा था, उस दौरान एक अनजान युवक ने उसे रोका और माँ की बीमारी का बहाना बनाकर उस स्कूटी चालक से लिफ्ट मांगी । वह स्कूटी चालक माँ की बीमारी का नाम सुनकर भावुक्त हो गया और उसने उस अनजान युवक को लिफ्ट दे दी । मदद करते समय शायद उस युवक को एहसास भी ना था कि, उसके साथ लूटपाट की घटना घटित होने वाली है । वह स्कूटी चालक उस युवक को उसके बताए गए पते यानि तुम्बाजोत चाय बागान इलाके में लेकर पहुंचा और वहां उस‌ अज्ञात युवक ने स्कूटी चालक को डरा धमका कर उसके मोबाइल से 35 हजार ऑनलाइन कर छीन लिए और साथ ही उसका मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया और उस स्कूटी चालक को डरा धमका कर वहां से भगा दिया। इस घटना को लेकर 2 अक्टूबर को माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए और दो आरोपियों को संदेह के आधार पर पंचनय पुल से गिरफ्तार किया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने के बाद उन्होंने लूट की घटना को स्वीकार कर लिया । उसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया । दोनों आरोपियों के नाम रणदीप दास और एमडी अफताब बताया गया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *