December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

हो जाए सावधान ! आपके बच्चें पर किसी अपहरणकर्ता की नजर तो नहीं !

सिलीगुड़ी: क्या आपके बच्चे पर कोई नजर रख रहा है ? आप सोच रहे होंगे कि, यह किस तरह का प्रश्न है ? शायद आप भी इस मामले को जानकर सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि, कहीं आपके बच्चों पर कोई नजर तो नहीं रख रहा | सिलीगुड़ी शक्तिगढ़ के निवासी बलाई सूत्रधर जो पेशे से टोटो चालक है | वे रोजाना की तरह बुधवार को टोटो लेकर काम पर गए हुए थे, दोपहर 2 से 2:30 बजे के बीच उनके मोबाइल फोन में एक फोन आता है और फोन पर सामने वाला व्यक्ति उन्हें बताता है कि, आपका बेटा पानीकौड़ी फाटापुकुर इलाके में है, जो खो गया है | टोटो चालक बलाई सूत्रधर पहले तो चौक जाते है, फिर वे बेटे की खोज लेते है, जब उन्हें बेटे की कोई खबर नहीं मिलती तब वे दस्तावेजों को लेकर एनजेपी पुलिस थाने पहुंचते है | फाटापुकुर और एनजेपी पुलिस के सहयोग से उन्हें उनका बेटा सही सलामत मिल जाता है |

इस मामले को लेकर 10 वर्षीय रूद्र सूत्रधर ने पुलिस और अपने पिता को बताया कि, जब वो शक्तिगढ़ मैदान से खेल कर घर लौट रहा था, तभी एक मारुति वैन उसके सामने आकर रुका और एक व्यक्ति ने उसे पीने के लिए पानी दिया | बच्चे ने बिना सोचे समझे ही पानी को पी लिया और उसके बाद बच्चे को कुछ पता नहीं, जब वह फाटापुकुर पहुंचा तो किसी तरह उसे होश आया और बच्चा किसी तरह वाहन चालक को चकमा देकर मारुति वैन से निकल गया और एक व्यक्ति से मिला | तब बच्चे ने उस व्यक्ति को सारी बात बताई, तब उस व्यक्ति ने बच्चे को फाटापुकुर ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया | एनजेपी थाने की पुलिस के सहयोग से बच्चे को अपने परिवार से मिला दिया गया |
लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है, क्योंकि सवाल यह है कि, यदि उस बच्चे को होश नहीं आता और वह उस वाहन से नहीं निकलता तो बच्चे का अपहरण हो चुका होता | इस घटना से इस ओर संकेत मिल रहे हैं कि, कुछ असामाजिक तत्व किस तरह से अपहरण जैसे वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं | इसलिए अपने बच्चों को लेकर सचेत रहें वे कब कहां जाते हैं उस पर ध्यान दें, क्योंकि अपराधी हर पल मौके की तलाश में रहते है |
इस घटना ने पुलिस को सतर्क कर दिया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *