मोबाइल अपडेट के जाल में फंसे सिलीगुड़ी निवासी, मिनटों में लुट गए लाखों!
सिलीगुड़ी में साइबर ठगी का बड़ा मामला: मोबाइल की नकल बनाकर खाते से उड़ाए 12.5 लाख रुपये
सिलीगुड़ी:
शहर में साइबर अपराधियों ने तकनीक का ऐसा जाल बिछाया कि एक आम नागरिक पल भर में अपनी सालों की कमाई गंवा बैठा। मामला है पूरे 12 लाख 50 हजार रुपये की ठगी का — और यह सब कुछ हुआ सिर्फ एक “मोबाइल ऐप अपडेट” के झांसे में आकर।
सिलीगुड़ी के रहने वाले सौरव रॉय ने 14 जुलाई को साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें एक बैंकिंग ऐप को अपडेट करने की बात थी। जैसे ही उन्होंने ऐप अपडेट किया, उनका फोन एक नकली ऐप पर चला गया।
शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन जल्द ही उनकी मां के फोन पर कॉल और मैसेज आना बंद हो गया। जब उन्होंने इस पर ध्यान दिया, तब शक हुआ कि कहीं मोबाइल नंबर की नकल (कॉपी) तो नहीं बना ली गई है — यानी किसी और के पास भी अब वही मोबाइल नंबर एक्टिव हो गया था।
13 जुलाई की शाम को जब उन्होंने बैंक स्टेटमेंट चेक किया, तो उनके होश उड़ गए। एक के बाद एक कर कई ट्रांजैक्शन हुए थे — ₹50,000 से लेकर ₹5 लाख तक की राशि एक ही दिन में ट्रांसफर कर दी गई। यहां तक कि फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़कर भी पैसे निकाल लिए गए और पेट्रोल कार्ड से लेकर दूसरे नंबरों पर रिचार्ज तक कर दिया गया।
अपराधियों ने मोबाइल नंबर की नकल करके सारा कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया था। ओटीपी, बैंक अलर्ट, कॉल – कुछ भी पीड़ित के असली फोन तक नहीं पहुंच रहा था। पूरा खाता कुछ ही घंटों में साफ हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तकनीकी जांच शुरू कर दी है। धारा 419, 420 और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
कोई भी मैसेज, लिंक या ऐप बिना जांचे न खोलें। अनजान ऐप अपडेट करने से पहले सतर्क रहें। एक क्लिक आपकी मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकता है।
साइबर ठग हर दिन नए तरीके खोज रहे हैं – अब आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है।
cyber fraud
crime
digital arrest
SCAM
siliguri
SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION
सावधान! एक गलत क्लिक आपकी सालों की कमाई उड़ा सकता है। मोबाइल अपडेट के नाम पर साइबर ठग आपका पूरा खाता खाली कर सकते हैं।
सावधान! एक गलत क्लिक आपकी सालों की कमाई उड़ा सकता है। मोबाइल अपडेट के नाम पर साइबर ठग आपका पूरा खाता खाली कर सकते हैं।
- by Ryanshi
- July 23, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 135 Views
- 3 weeks ago

Related Post
incident, sad news, siliguri, weather, westbengal, उत्तर बंगाल, घटना, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी में मूसलाधार बारिश के बीच दर्दनाक हादसा !
August 13, 2025
road update, Accident, newsupdate, north bengal, siliguri, WEST BENGAL
बानरहाट में सड़क हादसा, बाइक की टक्कर से महिला
August 13, 2025
arrested, Action, new jalpaiguri, njp, siliguri, siliguri metropolitan police
आग्नेयास्त्र के साथ एक आरोपी गिरफ्तार !
August 13, 2025