सर्दियों का मौसम चल रहा है. अभी तक आपके घर में विद्युत सेवा ठीक-ठाक चल रही होगी. लेकिन बहुत जल्द आपको बिजली का झटका मिलने जा रहा है. क्योंकि सिलीगुड़ी के विभिन्न सब स्टेशनों में विंटर मेंटेनेंस किया जा रहा है. इसकी तिथि भी निर्धारित कर दी गई है. इसलिए 10 दिसंबर से जनवरी 15 तक सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों में विद्युत सेवा आपूर्ति व्यवस्था अलग-अलग तिथियों में ठप रहेगी. बिजली विभाग के सूत्रों ने बताया कि दिन के 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक विद्युत सेवा आपूर्ति व्यवस्था नहीं हो सकेगी.
सिलीगुड़ी के अंतर्गत सुभाष पल्ली, रविंद्र नगर, डाबग्राम, सालबाड़ी, झंकार, सिलीगुड़ी, देशबंधुपारा, तीन बत्ती आदि सब स्टेशन हैं. यहां अलग-अलग तिथियों में विंटर मेंटेनेंस होने वाला है. सुभाष पल्ली में 10 दिसंबर और 2 जनवरी को मेंटेनेंस कार्य होगा. जिसके कारण नेताजी सुभाष रोड, खेल घर मोड, विवेकानंद स्कूल, सूर्य नगर, डाबग्राम, हेड पोस्ट ऑफिस, सिलीगुड़ी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, बागराकोट, बाघाजतिन पार्क,सिलीगुड़ी जिला अस्पताल, सिलीगुड़ी कोर्ट और संबंधित इलाकों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बाधित रहेगी. इसी तरह से रविंद्र नगर सब स्टेशन में 14 दिसंबर और 4 जनवरी को मेंटेनेंस कार्य होगा. इसलिए संगति मोड, सुकांत पली, आशीघर मोर, तेलीपारा, फाराबाडी ,नेपाली बस्ती, घोघोमाली रोड, हरेंद्र मुखर्जी रोड ,पाकुड़तला और संबंधित इलाकों में सुबह 11:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बाधित रहेगी.
डाबग्राम सब स्टेशन में 15 दिसंबर और 5 जनवरी को मेंटेनेंस कार्य होगा. इसलिए उक्त दिवस में सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक पीसी मितल, भोला मोड, अंबिका नगर ,शांतिपाडा और संबंधित इलाकों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बाधित रहेगी. जबकि सालबाड़ी विद्युत सब स्टेशन में 19 दिसंबर और 9 जनवरी को मेंटेनेंस कार्य किए जाएंगे. जिसके फलस्वरूप सालबाडी से लेकर दार्जिलिंग मोड तक संबंधित इलाके, इसके बाद रेगुलेटेड मार्केट, डागापुर,सिंक्लियर होटल इत्यादि स्थानों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था नहीं हो सकेगी.
जबकि झंकार विद्युत सब स्टेशन में 21 दिसंबर और 11 जनवरी को मेंटेनेंस कार्य किए जाने हैं. इसे देखते हुए एक विज्ञप्ति के जरिए विद्युत विभाग ने सूचित किया है कि उक्त तारीखों में वर्धमान रोड के दोनों साइड के इलाके, झंकार मोड़ से लेकर जलपाई मोड तक, नेहरू रोड, खालपारा, महावीर स्थान, एयरव्यू, गांधी मैदान, सेठ श्री लाल मार्केट और संबंधित इलाकों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप रहेगी. देशबंधु पारा विद्युत सब स्टेशन में मरम्मती का कार्य 27 दिसंबर और 13 जनवरी को होगा. इसलिए उक्त दिवस में सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक देशबंधु पारा, दादा भाई क्लब,गौशाला रोड, सूर्य सेन कॉलोनी, इनडोर स्टेडियम इत्यादि और संबंधित छोटे-बड़े सभी इलाकों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बाधित रहेगी.
तीन बत्ती विद्युत सब स्टेशन में 28 दिसंबर और 15 जनवरी को मेंटेनेंस कार्य किए जाने हैं. इसे देखते हुए उक्त दोनों दिन नौकाघाट से लेकर झंकार मोड तक सुबह 11:00 से लेकर 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति व्यवस्था नहीं हो सकेगी. इसके अलावा एस एफ रोड, सिलीगुड़ी थाना, उत्तर कन्या, लेक टाउन, नव ग्राम, शक्तिगढ़, बलाका मोर और संबंधित छोटे बड़े सभी इलाकों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बाधित रहेगी.
हाउसिंग बोर्ड विद्युत सब स्टेशन में 12 दिसंबर और 21 जनवरी को मरम्मती का कार्य किया जाना है. इसलिए उक्त दोनों दिन संबंधित इलाके जैसे ईस्टर्न बायपास, पाइपलाइन ,बीएसएफ रोड ,सालूगाड़ा, प्रकाश नगर,भानु नगर, नेताजी नगर, भूपेंद्र नगर ,Donbosco रोड, जिला परिषद, चंपा साड़ी मोड, सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट और संबंधित छोटे बड़े सभी इलाकों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था दोनों ही दिन सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक नहीं हो सकेगी. ऐसे में आपको पहले से ही योजना बनाकर काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए, ताकि अचानक विद्युत के चलते परेशानी और हानि का सामना न करना पड़े.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)