January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

सावधान! सिलीगुड़ी में चोरों द्वारा चोरी के नायाब तरीके, नाबालिग बच्चे निशाने पर!

सिलीगुड़ी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. चाहे वह टिकिया पारा की घटना हो अथवा सिपाही पारा या फिर महिला कॉलेज के पास की घटना हो. इन सभी घटनाओं में चोरों ने चोरी और लूट के अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके पूरे शहर को डरा कर रख दिया है. सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 23 में घटी घटना में दो लड़के एक मिठाई की दुकान में घुस गए और दुकानदार महिला को बातों में बहला कर उसके गले से सोने की चेन छीन फरार हो गए…

अगर आपको कहीं आना जाना हो तो अपना घर ज्यादा दिनों के लिए बंद मत करके रखिए. घर में किसी न किसी को रख कर जाएं. अगर आप चाहते हैं कि आपका घर सुरक्षित रहे तो कुछ सावधानियां भी रखें. यह मत सोचें कि चोरी तो रात में होती है और चोर अजनबी होते हैं. अब तक के पुलिस खुलासे से पता चल चुका है कि सिलीगुड़ी में किसी के घर में चोरी एक दिन में नहीं होती है. चोर और चोर के आदमी बाकायदा इसकी योजना बनाते हैं. घर की रेकी कराई जाती है और जब सब कुछ उनके हिसाब से हो जाता है तो चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है.

सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सिलीगुड़ी में चोरी की बढ़ती घटनाओं और कई चोरी की घटनाओं के खुलासे के बाद कुछ सच्चाई सामने आई है, जिसे जानना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. सच्चाई जानने के बाद आप अपने घर की पहले से बेहतर हिफाजत कर सकेंगे. जो सच्चाई सामने आई है, उसके अनुसार आप अपने घर के आसपास घूमते जान पहचान अथवा अनजान बच्चों पर नजर रखें. इन बच्चों को कभी भी घर के अंदर घुसने ना दें.

चाहे वह आपका अपना पड़ोसी ही क्यों ना हो, ऐसे बच्चों पर कडी नजर रखना जरूरी है. वह किन से मिलते हैं, इस पर भी नजर रखें. अगर आपको कहीं जाना हो तो पड़ोसी को बता कर जाएं ताकि वह आपके घर पर नजर रख सके. अगर सपरिवार कुछ दिनों के लिए घर से कहीं बाहर जाना हो तो घर पर किसी न किसी को रख कर जाएं अन्यथा पक्की बात है कि आपके घर में चोरी हो सकती है.

सिलीगुड़ी में अनेक घरों में चोरियों की वारदात को अंजाम देने वाला एक गिरोह सक्रिय हो गया है, जो योजना बनाकर घर में चोरी की घटना को अंजाम देता है. चोर के गिरोह के लोग पूरे सिलीगुड़ी में फैले हुए हैं और बंद घरों पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोर गिरोह में ढेर सारे नाबालिग बच्चे हैं. यह बच्चे आपके पड़ोस के भी हो सकते हैं. कुछ पैसों का लालच देकर इन बच्चों से चोर आपके घर की रेकी करवाते हैं. उनकी सूचना के बाद चोर चोरी की योजना बनाते हैं और घटना को अंजाम देते हैं.

सिलीगुडी पुलिस कमिश्नरेट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाहरी चोरों के साथ-साथ सिलीगुड़ी के स्थानीय चोर भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत 28 नंबर वार्ड में स्थित टिकियापाडा के एक बड़े चोर का भी भंडाफोड़ हुआ है. उसका नाम विक्की वाल्मीकि है. सिलीगुड़ी पुलिस के डीसीपी ईस्ट राकेश सिंह के अनुसार विकी वाल्मीकि पुराना चोर है. सिर्फ सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट इलाके में ही नहीं बल्कि उसके खिलाफ चोरी के एक दर्जन से अधिक मामले सिलीगुड़ी महकमा के खोड़ीबाड़ी, नक्सलबाड़ी ,जलपाईगुड़ी और उत्तर बंगाल के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विक्की वाल्मीकि बंद घरों को निशाना बनाकर नाबालिग बच्चों को कुछ पैसे देकर उनसे रेकी करवाता था. उसने नाबालिग बच्चों का एक गैंग बना लिया था. इलाका निर्धारित होने के बाद उसके गैंग के नाबालिग सदस्य लक्ष्य किए गए घरों की रेकी करने लगते थे. इसके आधार पर ही चोरी की योजना तैयार की जाती थी. विकी वाल्मीकि ने टिकियापारा के एक बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया और रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में पुलिस ने उसके घर की जमीन खोदकर सोने और चांदी के अनेक गहने बरामद किए हैं.

अब सिलीगुड़ी पुलिस सिलीगुड़ी में चोरी के बड़े गिरोह के सदस्यों का भंडाफोड़ करने की तैयारी में जुट गई है. पुलिस यह पता लगा रही है कि विकी वाल्मीकि के साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं. ताकि सिलीगुड़ी में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा सके.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *