दार्जिलिंग घूम सुखिया रोड के कई शराब की दुकानों और गोदाम में बंगाल के आबकारी विभाग ने छापेमारी की | इस छापेमारी में लाखों की अवैध शराब बरामद की गई | सुबह लगभग 8:00 बजे के बाद हुए इस छापेमारी में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है | इस घटना को लेकर उत्तर बंगाल आबकारी विभाग के आयुक्त सुजीत दास ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है और यह एक बड़ी सफलता है, उन्होंने बताया कि, अवैध शराब सिक्किम की हैं जिससे बंगाल सरकार को भी बड़ा नुकसान हो रहा है और यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)