July 14, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri bengal safari mamata banerjee

बंगाल सफारी में धूमधाम से मनाया गया वन महोत्सव 2025

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर और जिला स्तरीय वन महोत्सव समिति तथा वन विभाग के सहयोग से सोमवार को सिलीगुड़ी स्थित बंगाल सफारी पार्क में वन महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव की शुरुआत स्कूली छात्रों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए की गई।

इस अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, पुलिस आयुक्त सी. सुधाकर, एसजेडीए के नव नियुक्त चेयरमैन दिलीप दुग्गड़, नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, महकमा परिषद के सभापति अरुण घोष, वन विभाग की मुख्य वनपाल डॉ. कणा तालुकदार, बंगाल सफारी के प्रधान मुख्य वनपाल राजेश यादव, महकमा शासक अवध सिंघल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और रेंजर्स उपस्थित थे।

महोत्सव की शुरुआत एक विशेष झांकी के अनावरण के साथ हुई, जिसे मेयर गौतम देव ने उद्घाटित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘बंगाल सफारी’ उत्तर बंगाल का गौरव है और हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक यहां भ्रमण के लिए आते हैं।

पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सफारी के मुख्य द्वार पर जल्द ही एक स्थायी पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी। मेयर ने बताया कि इस संबंध में पहले ही पुलिस आयुक्त को प्रस्ताव भेजा गया है और सहमति मिलने के बाद एक अधिकारी, दो एएसआई और 5-6 कांस्टेबल के साथ चौकी का संचालन जल्द शुरू होगा। साथ ही, सफारी परिसर के भीतर बाइक पेट्रोलिंग भी शुरू की जाएगी ताकि चोरी या छिनतई जैसी घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सके।

पर्यटकों के लिए खुशखबरी भी है — बंगाल सफारी में जल्द ही चार नए शेर शावकों को लाया जाएगा, जिन्हें पूजा से पहले जनता के दर्शन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। सफारी प्रबंधन ने जानकारी दी कि ये शावक जल्द ही पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण बनेंगे।

वन महोत्सव के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, हरियाली को बढ़ावा और जैव विविधता की रक्षा का संदेश दिया गया। इस आयोजन को क्षेत्र में प्रकृति और पर्यटन के संतुलन के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *