सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम ने शहर में सभी व्यावसायिक संस्थानों पर बांग्ला भाषा में साइनबोर्ड लगाना अनिवार्य करने की पहल की है। इस निर्णय को लागू करने से पहले नगर निगम ने व्यापारियों और विभिन्न संगठनों के साथ चर्चा की।महालया से पहले सिलीगुड़ी में सभी साइनबोर्ड पर बांग्ला अनिवार्य होगा।
गुरुवार को सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच स्थित रामकिंकर सभागार में इस विषय पर एक जागरूकता एवं संवाद सत्र का आयोजन किया गया। इस बैठक में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, मेयर परिषद के सदस्य और नगर निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में शहर के विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों, निजी दुकानों, निजी कार्यालयों, रेस्तरां, होटल और अस्पतालों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
बैठक में सभी को जानकारी दी गई कि स्थानीय संस्कृति और भाषा के संरक्षण के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है, और सभी प्रतिष्ठानों को अपने साइनबोर्ड में बांग्ला भाषा का प्रयोग करना अनिवार्य होगा।