सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा पहली बार छठ पूजा घाटों को लेकर एक बड़ी घोषणा की गई है. पहली बार एक इतिहास लिखा जा रहा है. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर ने घोषणा की है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न छठ पूजा घाटों में से सर्वश्रेष्ठ तीन पूजा घाटों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे. सिलीगुड़ी नगर निगम का समर्पण व आस्था का यह भाव इससे पहले कभी नहीं देखा गया था.
इस बात का पता इससे भी लग जाता है कि अभी छठ पूजा में लगभग 15-17 दिन बाकी है. परंतु सिलीगुड़ी नगर निगम का लाव- लश्कर अपने मेयर के नेतृत्व में सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न छठ पूजा घाटों तथा स्थलों का मुआयना करने निकल पड़ा है. सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत महानंदा नदी के किनारे 8 छठ पूजा घाट हैं, जहां लगभग 1200 से ज्यादा व्रती पूजा करते हैं. जबकि पंचनई नदी के किनारे सात छठ पूजा घाट बनाए जा रहे हैं. जहां लगभग 800 से 1000 परिवार छठ पूजा करते हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम का छठ घाट मुआयना कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा.
आज से सिलीगुड़ी नगर निगम की यह महायात्रा शुरू हुई है. आज सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, विभिन्न वार्डों के पार्षद, मेयर परिषद के सदस्य और प्रमुख पदाधिकारी, मेयर के साथ वार्ड नंबर 1,2, 3, 45 और 47 के अंतर्गत विभिन्न छठ पूजा घाटों के निरीक्षण के लिए निकले. मेयर के साथ इंजीनियर लोगों की टीम भी चल रही है. मेयर साहब नदी के किनारे स्थलों को देखते हैं और इंजीनियर तथा अपने सिपहसालार को आवश्यक निर्देश भी देते हैं कि क्या-क्या यहां किया जा सकता है.
मीडिया को संबोधित करते हुए मेयर गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम चाहती है कि छठ पूजा घाटों तथा व्रती लोगों के लिए कोई असुविधा नहीं हो. लोग धूमधाम और पूरे भक्ति भाव के साथ छठ पूजा मना सके. इसके लिए सिलीगुड़ी नगर निगम हर संभव सहायता करने के लिए कदम उठाएगी. मेयर गौतम देव ने कहा कि जिस तरह से दुर्गा पूजा को मनाया गया है, ठीक उसी तरह से छठ पूजा को भी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा और इसके लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी जाएगी.
उन्होंने कहा कि पहली बार सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न छठ पूजा घाटों में से सर्वश्रेष्ठ तीन छठ पूजा घाटों को पुरस्कृत करने का फैसला किया गया है .यह बात सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने भी कही है. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि पटना के बाद सिलीगुड़ी छठ पूजा के मामले में एक आदर्श स्थापित कर सके. सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत कई छठ पूजा घाट है. उनमें से तीन सर्वश्रेष्ठ छठ पूजा घाटों को साफ सफाई, मंच सज्जा, व्यवस्था और और सहयोग के आधार पर तीन पुरस्कार दिए जाएंगे. यह प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार होगा. ऐसा पहली बार किया जा रहा है.
सिलीगुड़ी नगर निगम की इस मुहिम में विभिन्न तबके के लोगों के साथ-साथ पार्षदों और स्थानीय लोगों का समर्थन मिल रहा है. लोग खुश हैं कि पहली बार सिलीगुड़ी नगर निगम ने छठ व्रतधारियों के लिए महान उदारता का परिचय दिया है. मेयर गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम छठ पूजा घाट तक पहुंचने वाले सभी रास्तों की मरम्मति कराएगी. इसके अलावा मंच सजावट, व्रतियों के लिए अन्य सुविधाएं तथा लाइटिंग वगैरह का पूरा प्रबंध करने जा रही है. उन्होंने कहा कि हम काफी पहले से ही लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. आगामी दिनों में छठ पूजा कमेटियों के साथ हमारी बैठक भी होने वाली है. इस बैठक में छठ पूजा घाटों की व्यवस्था को लेकर चर्चा की जाएगी.
सिलीगुड़ी नगर निगम की पहली बार ऐतिहासिक घोषणा के बाद सिलीगुड़ी के विभिन्न छठ पूजा घाटों की छठ पूजा कमेटियों तथा स्थानीय नागरिकों में भारी उत्साह व्याप्त है. पुरस्कार लेने की होड़ में छठ पूजा कमेटिया जुट गई है.हर छठ पूजा कमेटी चाहेगी कि उनकी व्यवस्था सर्वश्रेष्ठ हो. तभी उन्हें पुरस्कार मिल पाएगा. इसमें कोई संदेह नहीं कि सिलीगुड़ी नगर निगम की पहल और सहयोग के बाद इस बार छठ पूजा कमेटियों में सर्वश्रेष्ठ दिखने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ी है. इसलिए इस बार छठ पूजा का अनोखा आस्था रंग सिलीगुड़ी के लोगों पर चढ़ेगा. इसमें कोई संदेह नहीं है.