सिलीगुड़ी में सेवक रोड क्लब टाउन की घटना धीरे-धीरे राजनीतिक रंग लेती जा रही है. इस मारपीट की घटना में बदमाशों के द्वारा जिस वाहन स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया गया था, उस पर तृणमूल कांग्रेस के उत्तर दिनाजपुर जिला इंटक के वाइस प्रेसिडेंट का बोर्ड लगा था. यह खबर सुर्खियों में आने के बाद विपक्ष ने तृणमूल पर हमले शुरू कर दिए हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसे तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने की कुछ लोगों की सोची समझी साजिश बताया है. जो भी हो, इस घटना ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है! तृणमूल कांग्रेस को सफाई देनी पड़ रही है.
आज खबर समय ने सेवक रोड क्लब टाउन की मारपीट घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार में इस्तेमाल तृणमूल कांग्रेस के एक प्रभावशाली नेता का बोर्ड लगा होने का सच जानने की कोशिश की. उत्तर दिनाजपुर टीएमसी स्टेट यूथ जनरल सेक्रेट्री कौशिक गुण ने इसके जवाब में कहा कि उत्तर दिनाजपुर जिले में इंटक का कोई वाइस प्रेसिडेंट नहीं है.वास्तव में तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने के लिए कुछ लोगों ने यह साजिश रची है. मारपीट की घटना में जिस स्कॉर्पियो कार का इस्तेमाल किया गया है, उसका कोई नंबर प्लेट नहीं है. ऐसे में यह पूरी तरह फर्जी है और पार्टी को बदनाम करने के लिए रची गई साजिश है.
उन्होंने कहा कि इस साजिश और घटना के खिलाफ रायगंज थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी इसे गंभीरता से ले रही है. दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इस घटना में शामिल दोषी लोगों का जल्द से जल्द पता लगाया जाए तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. भक्ति नगर पुलिस घटना का सच पता लगाने में जुट गई है.
आपको बताते चलें कि पिछले दिनों सिलीगुड़ी के सेवक रोड क्लब टाउन के नजदीक बदमाशों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इसकी वजह से कुछ देर के लिए वहां आतंक और दहशत सवार हो गई थी. बाद में स्थानीय लोगों ने उनमें से एक बदमाश को पकड़ लिया था. बाकी बदमाश फरार होने में सफल रहे. जिस बदमाश को पकड़ा गया था, वह घायल अवस्था में था. भक्ति नगर पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया. वर्तमान में घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसका नाम मोहम्मद सद्दाम बताया जाता है.
भक्ति नगर पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि यह घटना बदमाशों के दो गुटों में आपसी रंजिश के कारण घटित हुई थी. बदमाशों का संबंध उत्तर दिनाजपुर जिले से बताया जा रहा है. वहां बदमाशों के दो गुट सक्रिय हैं. जिसमें से एक का नेतृत्व मोहम्मद मुस्तफा करता है. जबकि दूसरे गुट का नेतृत्व मोहम्मद सद्दाम करता है.मोहम्मद असलम भी इस घटना में आरोपी बनाया गया है.
इन लोगों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी को हायर किया था, जो काले रंग की थी. चर्चा है कि स्कॉर्पियो गाड़ी उत्तर दिनाजपुर जिला तृणमूल कांग्रेस इंटक वाइस प्रेसिडेंट का है. पर स्कॉर्पियो पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगा होने से यह पूरा मामला संदिग्ध बन चुका है. गाड़ी पर तृणमूल कांग्रेस के उत्तर दिनाजपुर जिला इंटक के वाइस प्रेसिडेंट का बोर्ड लगा होने से ही यह राजनीतिक तूफान उठ खड़ा हुआ है. भक्ति नगर पुलिस सत्यता की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है.