August 29, 2025
Sevoke Road, Siliguri
smuggling crime DRUGS illegal newsupdate siliguri siliguri metropolitan police

भक्तिनगर पुलिस ने स्कूटी से हो रही ड्रग्स तस्करी को किया नाकाम, एक गिरफ्तार !

Bhaktinagar police foiled drug smuggling through scooty, one arrested!

सिलीगुड़ी,29 अगस्त 2025 : गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की भक्तिनगर थाना पुलिस ने एक सफल अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी को नाकाम किया। यह तस्करी सिलीगुड़ी ईस्टर्न बाईपास के बनेश्वर मोड़ के पास एक स्कूटी के माध्यम से की जा रही थी।

पुलिस ने मौके से 145 इंजेक्शन और 15 बोतल कफ सिरप जब्त किए हैं। इस मामले में कूचबिहार जिले के शीतलकुची इलाके के निवासी जगबन्धु राय नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में युवक यह मादक पदार्थ कहां से लाया और किसे बेचने जा रहा था, इसकी जांच भक्तिनगर थाना पुलिस कर रही है। आरोपी को शुक्रवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस के इस त्वरित एक्शन की इलाके में सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *