August 14, 2025
Sevoke Road, Siliguri
bhaktinagar police Action arrested crime siliguri siliguri metropolitan police stolen theft case

चोरी हुई स्कूटी को भक्तिनगर पुलिस ने मात्र 12 घंटे में बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार !

Bhaktinagar police recovered the stolen scooty in just 12 hours, the accused arrested!

भक्तिनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेवक रोड के अपर भानुनगर इलाके से चोरी हुई स्कूटी को मात्र 12 घंटे में बरामद कर लिया है। इस मामले में वार्ड नंबर 4 के निवासी दीप छेत्री को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, कल दोपहर अपर भानुनगर इलाके से एक स्कूटी चोरी होने की शिकायत भक्ति नगर थाने में दर्ज कराई गई थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी की पहचान करने में सफल रही।

देर रात पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 41 के बोतल कंपनी इलाके में एक युवक संदिग्ध अवस्था में स्कूटी के साथ घूम रहा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान युवक स्कूटी के कोई प्रमाण या दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

चूंकि पुलिस के पास पहले से सीसीटीवी फुटेज मौजूद थे, आरोपी की पहचान करने में देर नहीं लगी। युवक को गिरफ्तार कर आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *