चांगड़ाबांधा , 28 जुलाई: आज चांगड़ाबांधा सीमा क्षेत्र में भूटान के पांच सांसद और तीन सरकारी प्रतिनिधि पहुंचे और सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस प्रतिनिधिमंडल में भूटान एक्सपोर्ट एसोसिएशन के सचिव सिरिंग हिसे, फुनेत्सो राबटेन और तसोवांग रिचेन भी शामिल थे।
सीमा पर पहुंचकर प्रतिनिधियों ने व्यापारिक गतिविधियों का जायजा लिया और भूटानी ट्रांसपोर्ट और निर्यात कैसे हो रहा है, इसकी स्थिति देखी। इस दौरान उन्होंने BSF की 98वीं बटालियन के कंपनी कमांडर सुरेश सिंह गुर्जर और कस्टम विभाग के सुपरिंटेंडेंट विवेक कुमार के साथ एक बैठक भी की। इसमें सीमा सुरक्षा, व्यापारिक आवाजाही और सहकारिता को लेकर चर्चा की गई।
भूटान प्रतिनिधिमंडल ने सीमा पर मौजूद भूटानी व्यापारियों के प्रतिनिधि सुब्रत दत्ता और बप्पा घोष से भी मुलाकात की और उनके साथ मौजूदा व्यापारिक स्थितियों को लेकर बात की।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल हल्दीबाड़ी और फूलबाड़ी बॉर्डर की ओर रवाना हुआ।
मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर भूटानी सांसदों ने कोई टिप्पणी नहीं की।
हालांकि सूत्रों के अनुसार, इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भूटान से बांग्लादेश के बीच चेंगड़ाबांधा सीमा के ज़रिए व्यापार को और मजबूत करना है।
इस दौरे को क्षेत्रीय व्यापारिक विकास के लिहाज से अहम माना जा रहा है।