September 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
eid-milad-un-nabi incident WEST BENGAL westbengal उत्तर बंगाल खेल घटना जुर्म सिलीगुड़ी

त्योहार की खुशियों के बीच बड़ा हादसा, दहशत में सिलीगुड़ी !

सिलीगुड़ी: ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार को सिलीगुड़ी में जश्न का माहौल अचानक दहशत में बदल गया। लेकिन झंकार मोड़ पर निकाले जा रहे भव्य जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जुलूस के बीच अचानक साउंड बॉक्स का भारी ढांचा भीड़ के ऊपर गिर पड़ा। इससे वहां भगदड़ मच गई और कई लोग दब गए। घटना इतनी अचानक हुई कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए और देखते ही देखते चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल बन गया। दहशत में लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे और भी लोग घायल हो गए।

इस हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, लगभग 40 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

इस हादसे ने त्योहार की खुशियों पर साए सा दुख डाल दिया। अब शहरवासी उम्मीद कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसे धार्मिक आयोजन सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में ही आयोजित हों, ताकि उत्सव की खुशी किसी हादसे में न बदल पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *