July 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri atm loot crime

सिलीगुड़ी में एटीएम लूट की बड़ी वारदात, गैस कटर से काटकर उड़ाए गए 20 लाख रुपये

Big ATM robbery in Siliguri, Rs 20 lakh stolen by cutting it with a gas cutter

सिलीगुड़ी, 23 जुलाई: सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाना अंतर्गत आशिघर आउटपोस्ट इलाके के लोकनाथ बाजार स्थित एक सरकारी बैंक के एटीएम में बीती रात बड़ी लूट की घटना सामने आई है। रात करीब 3 बजे एक सफेद रंग की चार पहिया वाहन में सवार कुछ अज्ञात अपराधी पहुंचे और गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर करीब 20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

एटीएम मशीन काटने के दौरान उसमें आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही आशिघर आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी सूचित किया। डाबग्राम फुलबाड़ी दमकल केंद्र से एक दमकल इंजन पहुंचकर आग पर काबू पाया।

इस बीच, जब अपराधी अपने वाहन में फरार हो रहे थे, तभी पुलिस की एक वैन ने उन्हें देख लिया और पीछा शुरू कर दिया। अपराधी तेजी से सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाइपास होते हुए निकल गए। हालांकि पुलिस के पीछा करने के बावजूद वे फरार होने में सफल रहे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए भक्तिनगर थाना प्रभारी (आईसी) और डीसीपी ईस्ट राकेश सिंह मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया था ताकि उनकी पहचान न हो सके।

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने तत्काल सभी थानों को सतर्क कर दिया है और साथ ही जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग और उत्तर दिनाजपुर जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।

इसी बीच आरोपियों ने सफेद रंग के वाहन को माटीगाड़ा के हिमाचल विहार इलाके में छोड़ दिया, जहां से उस वाहन को पुलिस ने बरामद कर लिया। जांच के दौरान सामने आया कि उक्त वाहन एक टाटा सुमो है, जिसे अंबिकानगर इलाके से चुराया गया था और उसी का उपयोग इस एटीएम लूट की घटना में किया गया।

बैंक के एक कर्मचारी के अनुसार, एटीएम से लगभग 20 लाख रुपये की लूट हुई है। शहर में इस प्रकार की लूट की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *