माटीगाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार रात क़रीब 12 बजे के आसपास, माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने शिव मंदिर इलाके के कॉलेजपाड़ा से प्रदीप राय को गिरफ्तार किया। उसके पास से 25 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रदीप राय इन कफ सिरप की हाथों-हाथ डीलिंग करने की योजना बना रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में विशेष निगरानी रखी और उचित समय पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा।
मंगलवार को आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने 7 दिन की रिमांड की मांग की। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इस अवैध कारोबार के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं और ये कफ सिरप कहां से लाए गए थे।
पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक भी जल्द ही पहुंच बनाई जाएगी।