July 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
theft case crime fulbari siliguri

फूलबाड़ी सुपर मार्केट में बाइक चोरी से हड़कंप, सीसीटीवी में कैद हुए चोर!

Bike theft causes commotion in Fulbari Super Market, thieves caught on CCTV!

बुधवार सुबह फूलबाड़ी सुपर मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यापारी की कीमती मोटरसाइकिल उनके घर के नीचे से चोरी हो गई। व्यापारी शुभजीत गांगुली रोज़ की तरह बाइक पार्क कर सोए थे। सुबह उठकर देखा तो बाइक गायब थी।

काफी तलाश के बाद जब बाइक नहीं मिली, तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। फुटेज में देर रात दो युवक बाइक चुराते नजर आए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदार और लोग जमा हो गए।

सूचना मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बाजार के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें चोर साफ दिख रहे हैं।

व्यापारी ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले बाइक खरीदी थी और रोज़ घर के नीचे ही पार्क करते थे। इतनी सुरक्षा होने के बावजूद चोरी से वह हैरान हैं।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर बाइक बरामद की जाएगी।
इस घटना के बाद व्यापारियों में चिंता का माहौल है और उन्होंने रात की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *