December 27, 2024
Sevoke Road, Siliguri
घटना

बाइसन ने मचाया उत्पात !

कालचीनी पूर्वी संताली इलाके में शनिवार को दो बाइसन ने गांव में घूमकर सुपारी के बाग को क्षतिग्रस्त कर दिया | बाइसन को देख स्थानीय वासी दहशत में आ गए | स्थानीय वासियों ने बताया की शनिवार 13 मई की सुबह दो बाइसन बोक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के जंगल से मोहल्ले में घुसे और दोनों बाइसन ने इलाके में उत्पात मचाया | सुचना मिलने पर वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर एक बाइसन को काबू में किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *