सिलीगुड़ी समेत पूरे बंगाल में बंद को सफल बनाने के लिए आज भाजपा ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. भाजपा कार्यकर्ता और नेता सुबह से ही सड़कों पर उतर गए और दोपहर तक उनका प्रदर्शन जारी रहा. भाजपा कार्यकर्ता और नेता जैसे ठान चुके थे कि बंद को सफल करना है. उन्होंने ऐसी ही तैयारी कर रखी थी. दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने भी बंद को विफल करने की पूरी तैयारी कर रखी थी. जिस दुकान को भाजपा बंद कराती, टीएमसी के कार्यकर्ता आकर उक्त दुकान को खुलवा देते. आज दिन भर पूरे बंगाल में यही चलता रहा. यही कारण है कि सिलीगुड़ी से लेकर कोलकाता तक बंगाल बंद को लेकर जगह-जगह हंगामा, धरना प्रदर्शन, गिरफ्तारियां और कुछेक स्थानों पर हिंसक झड़प भी हुई.
कोलकाता, मुर्शिदाबाद, हुगली, उत्तर 24 परगना और कई अन्य जिलों में बंद समर्थकों और TMC कार्यकर्ताओं के बीच काफी झड़प भी हुई है. इस तरह से सिलीगुड़ी समेत पूरे बंगाल में भाजपा के 12 घंटे बंद के दौरान कई जगह हंगामा, प्रदर्शन, तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली. भाटापारा में भाजपा ने दावा किया है कि टीएमसी समर्थकों ने एक भाजपा नेता की कार पर गोलियां बरसाई. इसमें भाजपा नेता की कार का ड्राइवर घायल हुआ है. पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा घटनास्थल से कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने बंद के दौरान कई भाजपा कार्यकर्ताओं तथा नेताओं को हिरासत में लिया है.इनमें भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी, रूपा गांगुली इत्यादि शामिल हैं. पुलिस ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को उस समय रोक दिया, जब वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करने जा रहे थे. उन्होंने वहीं नारा लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार अविलंब बिना शर्त छात्रों की रिहाई करे. उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस को भी पत्र लिखा है और उनसे आग्रह किया है कि वह छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर राज्य सरकार से बात करें. एक दिन पहले ही छात्रों का नवान्न घेरो अभियान चलाया गया था, जिसमें पुलिस ने अनेक छात्रों को गिरफ्तार किया है.
भाजपा का बंगाल बंद कल की घटना में छात्रों के ऊपर कथित पुलिस अत्याचार के विरोध में तथा उनकी रिहाई और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर बुलाया गया है. आज सुबह 6:00 से ही भाजपा का बंद शुरू हो गया. सिलीगुड़ी में बंद का नेतृत्व सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष कर रहे थे. भाजपा कार्यकर्ता सुबह ही सड़कों पर उतर गए और दुकानों को बंद कराने लग गए. तृणमूल कांग्रेस बंद का विरोध कर रही है. बंद दुकानों को खुलवाने के लिए TMC के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे. कुछेक स्थानों पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष का भी समाचार मिला है.
भाजपा के बंगाल बंद का असर महावीर स्थान, नया बाजार, हाशमी चौक, विधान मार्केट ,सेवक रोड ,हिल कार्ट रोड ,बर्दवान रोड और अन्य कई इलाकों में देखा गया. कुछ एक स्थानों पर दुकानदारों ने अपनी दुकाने खोली थी, जिन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद करा दिया.उन्होंने लोगों से अपील की कि वह बंद को सफल बनाएं. हालांकि सड़कों पर बस और दूसरे वाहन कमोबेश चल रहे थे. लेकिन उनमें यात्री बहुत कम थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई सरकारी बसों को रास्ते में ही रुकवा दिया और उन पर भाजपा के झंडा लगा दिए. कुछ बस चालक हेलमेट पहन कर बस चला रहे थे ताकि पत्थरबाजी के दौरान वे स्वयं को सुरक्षित कर सकें.
आज भाजपा के बंद को असफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य कर्मचारियों को सख्त हिदायत दे रखी थी कि वह काम पर आए अन्यथा उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा.सरकारी प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों की उपस्थिति तो देखी गई, लेकिन कोई हलचल नजर नहीं आई. सड़कों पर लोग बहुत कम निकले. बंद का सबसे ज्यादा असर रेल गाड़ियों के परिचालन पर पड़ा. सिलीगुड़ी बागडोगरा और कोलकाता में कुछ हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई पुलिस थानों का भी घेराव किया है. पुलिस ने कई बंद समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं तथा नेताओं को हिरासत में लिया है.
उधर टीएमसी नेताओं ने भाजपा के बंद को असफल बताया है . सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने बंद को असफल बताया और कहा कि कूचबिहार से लेकर मालदा तक बंद का कहीं असर नहीं है. आज तृणमूल कांग्रेस का छात्र परिषद स्थापना दिवस भी है. ममता बनर्जी ने इस मौके पर आरजीकर कांड के लिए लोगों से माफी भी मांगी है. मालदा में भाजपा के बंद के दौरान कुछ एक स्थानों पर छिटपुट संघर्ष की सूचना भी मिली है.
आज आरजीकर कांड के विरोध में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल भी है. भाटपारा की घटना को छोड़कर अब तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है. भाजपा ने बंद को पूरी तरह सफल बताया है जबकि टीएमसी ने भाजपा के बंद को असफल करार दिया है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)