कर्सियांग: बीते 27 जुलाई को शहीद दिवस पर लॉन्गव्यू शहीद वेदी से गोरामुमो अध्यक्ष मान घीसिंग ने काले झंडे लगाने के लिए एक बौद्धिक आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा कि, गोरखा खुश नहीं हैं और भारत सरकार को गोरखाओं को न्याय देना होगा के नारे लगाए | अब कालिम्पोंग और मिरिक में भी काले झंडे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बीच आज नीमा लामा के नेतृत्व में कर्सियांग बाजार में काला झंडा लगाकर कर नीमा लामा ने कहा कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गोरखाओं द्वारा भाजपा पर बीस वर्ष से भरोसा करने पर भी गोरखाओं को न्याय नहीं मिला है | नीमा लामा ने काला झंडा फहराने पर कर्सियांग बाजार के लोगों को धन्यवाद कहा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)