सिलीगुड़ी के डाबग्राम नंबर 2 क्षेत्र के थारोघाटी इलाके में बीते रविवार सुबह दंपत्ति के दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान अनिमा मंडल (40) और तपन मंडल (50) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, साहू नदी के किनारे अनिमा मंडल का गला कटा शव मिला, जबकि उससे कुछ मीटर दूर जंगल में उनके पति तपन मंडल का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। घटनास्थल पर पहुंची आशिघर फांड़ी की पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
सोमवार को फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर नमूने इकट्ठा करती है और आसपास के क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण करती है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह पत्नी की हत्या के बाद पति की आत्महत्या का मामला है या फिर दंपत्ति की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है।
पुलिस और फोरेंसिक विभाग दोनों ही संभावित सभी एंगल से जांच कर रहे हैं। अब तक किसी भी तरह की ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक विश्लेषण के बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट होगी।

