March 29, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल दार्जिलिंग लाइफस्टाइल

बॉलीबुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने डुआर्स में शुरू की आशिकी 3 की शूटिंग

अनुराग बसु बर्फी के बाद फिर से दार्जिलिंग और पहाड़ी क्षेत्रों में अपना जादू चलाने के लिए तैयार है | अनुराग बसु आशिकी 3 फिल्म की शूटिंग डुआर्स में शुरू कर चुके हैं और इस फिल्म की शूटिंग दार्जिलिंग में भी किए जाएंगे | कल बागडोगरा एयरपोर्ट से डुआर्स के लिए कार्तिक आर्यन रवाना हुए, अनुराग बसु डुआर्स के जंगलों में शूटिंग में व्यस्त है | वहीं बॉलीबुड अभिनेता कार्तिक आर्यन भी आशिकी 3 की शूटिंग में शामिल हो चुके है | 90 की दशक की आशिकी फिल्म के रीमिक्स को लेकर वैसे ही बॉलीवुड के साथ फिल्म प्रेमियों में जिज्ञासा बनी हुई है | अब देखना यह है कि, अनुराग बसु बर्फी जैसा जादू आशिकी 3 में चला पाते हैं कि नहीं | फिलहाल तो डुआर्स में चल रहे आशिकी 3 फिल्म की शूटिंग की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *