August 16, 2025
Sevoke Road, Siliguri
bsf bangladesh INDEPENDENCE DAY india siliguri westbengal उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

कल स्वतंत्रता दिवस पर फूलबाड़ी सीमा पर बीएसएफ ने फहराया तिरंगा, बीजीबी के साथ सौहार्द्र का आदान-प्रदान !

PM Modi Delivers Record 103-Minute Independence Day Speech: 5 Major Announcements on GST, Jobs, Security & Clean Energy

15 अगस्त,2025 : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह फूलबाड़ी सीमा पर बीएसएफ (BSF) की ओर से ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी पी.के. सिंह ने तिरंगा फहराया। इस कार्यक्रम में बीएसएफ के अन्य अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान बीएसएफ ने पड़ोसी देश बांग्लादेश की सीमा सुरक्षा बल बीजीबी (BGB) को फल और मिठाइयाँ भेंट कीं। इस आदान-प्रदान ने दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने का संदेश दिया।

शहीद परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। एक समाजसेवी संस्था की ओर से उन्हें उपहार भी प्रदान किए गए। बीएसएफ की ब्रास बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को और भी भावुक और देशभक्ति से भरपूर बना दिया। स्थानीय लोग भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *