सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सी डी अग्रवाल, कार्यवाहक महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात है, ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके ।
कल 06 फरवरी को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अन्र्तगत 98 बटालियन बीएसएफ के बीओपी बी एस बारी के सर्तक सीमा प्रहरियों ने 02 बांग्लादेशी नागरिको, 34 वर्षीय मोहम्मद उज्जल 46 वर्षीय मोहम्मद सुरब और एक भारतीय नागरिक जल जलपाईगुड़ी निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद सोनाबुल को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे मेखलीगंज अस्पताल के पास के सामान्य क्षेत्र में एक वाहन में संदिग्ध रूप से घूम रहे थे ।
तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 05 मोबाइल फोन, भारतीय मुद्रा रु..4,211/-, नेपाली मुद्रा रु. 115/-, पाकिस्तानी मुद्रा रु. 20/- और सऊदी अरब मुद्रा-01 रियाल बरामद किया गया ।
पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों ने खुलासा किया कि, वे मुंबई में दर्जी के रूप में आजीविका के लिए दाहाग्राम अंगारपोटा एन्क्लेव के बिना बाड़ वाले क्षेत्र के माध्यम से बांग्लादेश से भारत आए थे। पकड़े गए दोनों बांग्लादेशी नागरिकों से यह भी जानकारी मिली है कि, दोनों का संपर्क बांग्लादेशी दलाल के माध्यम से एक भारतीय दलाल, जॉनी निवासी चंगराबांधा क्षेत्र से हुआ था और जॉनी मुंबई की यात्रा को आगे बढ़ाने में सहायता कर रहा था।
पकड़े गए तीनों व्यक्तियों को वाहन सहित जब्त सामान के साथ पीएस मेखलीगंज को सौंप दिया गया है।
उपरोक्त के साथ 5 व 6 फरवरी को उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन बटालियनो के सीमा प्रहरियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया। राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 307 बोतल फेंसीडिल और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया । जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 2,07,295/-रूपये आंकी गई है । उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इसे भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।
जुर्म
दार्जिलिंग
लाइफस्टाइल
बीएसएफ के जवानों ने एक भारतीय सहित दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा !
- by Gayatri Yadav
- February 7, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1541 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
Politics, good news, newsupdate, WEST BENGAL, westbengal
‘अबार जितबे बांग्ला’ के स्लोगन के साथ अभिषेक बनर्जी
January 3, 2026
north east, bangladesh, bangladeshi, good news, sad news, terrorist
नॉर्थ ईस्ट को दहलाने की बांग्लादेश की साजिश नाकाम!
December 31, 2025
NARENDRA MODI, bjp, newsupdate, Politics
बंगाल में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री करेंगे ‘खेला’?
December 30, 2025
incident, china, good news, nepal, newsupdate
चीनी कहकर नॉर्थ ईस्ट के छात्र की चाकू गोद
December 30, 2025
