August 25, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Burdwan Road flyover development gautam deb gautam dev siliguri siliguri metropolitan police SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION WEST BENGAL westbengal

जनवरी 2026 में बर्दवान रोड फ्लाईओवर पर यातायात शुरू होगा!

Burdwan Road flyover will start in January 2026!

सिलीगुड़ी और आसपास के लोगों का एक ही सवाल रहता है कि आखिर वर्धमान रोड पर बन रहे फ्लाईओवर का काम कब पूरा होगा और यातायात के लिए इसे कब खोला जाएगा? वर्धमान रोड फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होने की तारीख पर तारीख इस साल पड़ती रही है. सिलीगुड़ी के लोगों ने देखा भी है. कई बार सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी के लोगों को फ्लाईओवर का काम पूरा होने की एक पर एक कई तारीख बतायी. लेकिन फ्लाईओवर का काम ना तो समय पर पूरा हुआ और ना ही यातायात के लिए इसे शुरू किया जा सका. यह साल लगभग गुजरने की ओर है.

आज मेयर गौतम देव वर्धमान रोड फ्लाईओवर के काम का निरीक्षण करने वर्धमान रोड पहुंचे. उन्होंने बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य पर संतोष जताया जरूर, लेकिन उन्हें वस्तु स्थिति का भी पता चला कि अभी इसमें काम काफी बाकी है. झंकार मोड और और एयर व्यू मोड़ के बीच का हिस्सा, जो रेलवे के अधीन है, वहां कार्य किया जाना बाकी है. फिर भी उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि हमारी कोशिश होगी कि दिसंबर तक बचा हुआ काम पूरा हो सके. गौतम देव ने बताया कि अगर दिसंबर तक यह बनकर तैयार हो जाता है तो जनवरी महीने से इसे यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

गौतम देव ने कहा कि पीडब्ल्यूडी की तरफ से कार्य किया जा रहा है. लेकिन बीच में रेलवे का खंड है, जो अभी पूरा नहीं हुआ है. इस वजह से इसमें देरी हो रही है. हमारी कोशिश होगी कि जल्द ही रेलवे के हिस्से का कार्य पूरा हो जाए तो उसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक फ्लाईओवर का काम पूरा नहीं हो जाता है, तब तक सर्विस रोड बनाकर उसे यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दुर्गा पूजा से पहले यह काम पूरा हो जाएगा.

गौतम देव ने बताया कि वर्धमान रोड को जाम मुक्त करने के लिए उनकी सरकार ने क्या क्या-क्या किया और कैसे फंड जुटाए हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. पूरा का पूरा फंड राज्य सरकार का है फिर भी हम लगातार कार्य कर रहे हैं आप देखेंगे कि जल्द ही झंकार मोड़ से लेकर एयर व्यू मोड तक सर्विस रोड शुरू हो जाएगा. इससे जाम से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी. मुझे पूरा विश्वास है कि दिसंबर तक बचा हुआ काम पूरा हो जाएगा. उसके बाद जनवरी में इसे चालू कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य लगभग 90 करोड रुपए की लागत से राज्य पीडब्ल्यूडी कर रहा है. रेलवे की जमीन पर रेलवे द्वारा कार्य किया जाना है. जल्द ही रेलवे के द्वारा अधूरे काम को पूरा किया जा सके, इसके लिए रेलवे अधिकारियों के साथ वार्ता शुरू कर दी गई है.बाकी कार्य पीडब्ल्यूडी के द्वारा लगभग पूरा किया जा चुका है. मेयर गौतम देव ने बताया कि उनकी रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है. जल्द ही रेलवे कार्य शुरू कर देगा.

सिलीगुड़ी का बर्दवान रोड फ्लाईओवर चालू हो जाने से समझा जाता है कि यहां जाम लगना बंद हो जाएगा. हालांकि पीडब्ल्यूडी के द्वारा कार्य लगातार किया जा रहा है. परंतु सबसे बड़ी समस्या रेलवे की भूमि की है, जिसका निर्माण कार्य रेलवे के द्वारा ही किया जाना है.सूत्रों ने बताया कि रेलवे अधिकारियों के द्वारा समय पर काम पूरा करने के लिए एक रणनीति बनाई जा रही है. बहरहाल देखना होगा कि फ्लाईओवर दिसंबर तक बनकर तैयार होता है कि नहीं. या फिर एक नई तारीख का इंतजार सिलीगुड़ीवासियों को करना पड़ेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *