SIR के बाद अब सिलीगुड़ी में CAA कैंप की शुरुआत हो गई है। सोमवार को वार्ड संख्या 24 स्थित विधायक कार्यालय में विधायक शंकर घोष ने इस कैंप का उद्घाटन किया। कैंप में आवेदकों को कानूनी सहायता, आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित मार्गदर्शन तथा विभिन्न सेवाएँ प्रदान की जाएंगी ताकि प्रक्रिया उनके लिए सरल हो सके।
उद्घाटन के बाद विधायक शंकर घोष ने एक बार फिर SIR और CAA को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं को लागू होने से राज्य सरकार लगातार रोकने की कोशिश कर रही है। उनका कहना है कि लोगों के अधिकार और लाभ तक पहुँचने में राज्य सरकार बार-बार बाधाएँ खड़ी कर रही है।
विधायक ने बताया कि CAA कैंप का उद्देश्य उन लोगों को सहायता प्रदान करना है जिन्हें दस्तावेज़ी प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कैंप के माध्यम से पात्र नागरिकों को उचित कानूनी परामर्श और मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकि वे बिना परेशानी अपने आवेदन पूरे कर सकें।

