चांगड़ाबांधा बॉर्डर का भूटानी प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा, भारत-बांग्लादेश-भूटान व्यापार को लेकर चर्चाएं
चांगड़ाबांधा , 28 जुलाई: आज चांगड़ाबांधा सीमा क्षेत्र में भूटान के पांच सांसद और तीन सरकारी प्रतिनिधि पहुंचे और सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस प्रतिनिधिमंडल में भूटान एक्सपोर्ट एसोसिएशन के सचिव सिरिंग हिसे, फुनेत्सो राबटेन और तसोवांग रिचेन भी शामिल थे। सीमा पर पहुंचकर प्रतिनिधियों ने व्यापारिक गतिविधियों का जायजा लिया और भूटानी ट्रांसपोर्ट […]