सिलीगुड़ी: विकास निधि खर्च नहीं कर पा रहे शंकर घोष, नगर निगम व एसजेडीए पर असहयोग का आरोप !
सिलीगुड़ी,14 जुलाई 2025 :सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक श्री शंकर घोष ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में नगर निगम तथा सिलीगुड़ी -जलगाइगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के प्रति गहरी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों संस्थाओं के असहयोगात्मक रवैये के कारण वह विधायक विकास निधि का उपयोग शहर के जनकल्याणकारी कार्यों में नहीं कर […]