December 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

जलपाई मोड़ में सड़क के उल्टे साइड में वाहन चलाने वालों की धरपकड़!

आज दोपहर सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस का स्थानीय जलपाई मोड में सड़क मार्ग के उलटे साइड में वाहन चलाने वालों की धरपकड़ का अभियान चला. जलपाई मोड़ ट्रेफिक गार्ड के अनेक पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों की उपस्थिति में जलपाई मोड में सड़क का अतिक्रमण करके गाड़ी लगाने वाले तथा उल्टे रास्ते से वाहन ले जाने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी. आमतौर पर देखा जाता है कि सिलीगुड़ी के विभिन्न स्थानों पर वाहन चालक कभी जाम से बचने के लिए तो कभी शॉर्टकट के इरादे से उल्टे साइड में गाड़ी चलाते हुए निकल जाते हैं. इससे कभी-कभी पैदल यात्रियों को काफी परेशानी होती है. कई बार दुर्घटनाओं का यह कारण भी बन जाता है.

सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर शहर को जाम से मुक्त करने के लिए अभियान तो चलाती है, लेकिन इस ओर पुलिस का ध्यान कम ही जाता है कि कुछ वाहन चालक शॉर्टकट अथवा जाम से बचने के लिए उल्टे रास्ते पर ही गाड़ी चला देते हैं, इन्हें रोकना चाहिए. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की इस लापरवाही अथवा अनदेखी के कारण वाहन चालक हमेशा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते गलत साइड में गाड़ी चलाते आ रहे हैं.

दरअसल ऐसा उस समय होता है जब किसी वाहन चालक को पास में ही जाना होता है. ऐसे लोग लंबी दूरी तय करके वाहन को टर्न करने के बजाए शॉर्टकट तरीका निकालते हैं और उल्टे साइड से ही गाड़ी चलाते हुए मंजिल तक निकल जाते हैं.

आज जलपाई मोड में स्थानीय ट्रेफिक गार्ड के पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाकर टोटो चालको तथा बाइक चालकों को चेतावनी दी तथा उन्हें उल्टा वापस भेज दिया. इससे कुछ देर के लिए सड़क भी बड़ी दिख रही थी. साथ ही स्थानीय लोगों को भी अच्छा अनुभव हो रहा था. लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के इस कदम की काफी सराहना की. काश! यह अभियान सिलीगुड़ी के समस्त भागों में चलाया जाता तो इससे ट्रैफिक जाम की समस्या में भी कमी आएगी, साथ ही वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए अपनी पुरानी आदत सुधारने के लिए प्रयास करेंगे.

हालांकि ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान राज्यपाल सीवी आनंद बोस तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी आनंद बोस की दार्जिलिंग यात्रा के मद्देनजर उठाया गया कदम था. आज ही राज्यपाल सी वी आनंद बोस तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी आनंद बोस कोलकाता से बंदे भारत एक्सप्रेस से दार्जिलिंग स्थित राजभवन जाने के लिए एनजेपी उतरे. उन्होंने सड़क मार्ग से दार्जिलिंग के लिए प्रस्थान किया था. इसी के मद्देनजर ट्रैफिक जाम की समस्या से निबटने और वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने यह अभियान चलाया था.

सिलीगुड़ी के लोगों का मानना है कि सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस को पूरे शहर में ऐसे अभियान चलाने की सख्त आवश्यकता है. इससे एक तरफ तो वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए मजबूर होंगे तो दूसरी तरफ जाम की समस्या से भी काफी हद तक मुक्ति मिलेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस और ट्रैफिक विभाग आने वाले समय में इस तरह के कई और अभियान चला सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *