December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में 19 जुलाई से मिलेंगी सस्ती सब्जियां!

सिलीगुड़ी के नौ बाजारों में 19 जुलाई से सस्ती सब्जियां बिकनी शुरू हो जाएंगी. इन सब्जियों में आलू, प्याज ,हरी मिर्च, टमाटर इत्यादि शामिल हैं. उनकी कीमत भी काफी कम होगी.आलू ₹28 किलो जबकि प्याज ₹38 किलो की दर से बेचा जाएगा.यह सभी सब्जियां सुफल बांग्ला मोबाइल वैन के जरिए प्राप्त होंगी.

सुफल बांग्ला मोबाइल वैन सिलीगुड़ी के जिन-जिन बाजारों में जाएंगे, उनमें गेट बाजार, हैदरपारा बाजार, फुलेश्वरी बाजार, घोघो माली बाजार, निवेदिता मार्केट, हैदरपारा बाजार, जलपाई मोड बाजार, महावीर स्थान बाजार, विधान मार्केट और चंपासारी बाजार शामिल हैं. अर्थात सिलीगुड़ी में सर्वत्र सस्ती सब्जियां उपलब्ध होंगी. सिलीगुड़ी में साग सब्जियों की महंगाई को नियंत्रित करने के लिए टास्क फोर्स के अधिकारी काम में जुट गए हैं. परंतु सब्जियों की कीमत में कमी केवल सुफल बांग्ला केंद्र पर ही होगी. खुले बाजार में इसका कोई असर नहीं होगा.

कोई भी व्यक्ति सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर तक इन सुफल बांग्ला केंद्र के समान मोबाइल वैन से प्याज ₹38 प्रति किलो और आलू ₹28 प्रति किलो के दर से खरीद सकेगा. हालांकि यह भी बता दूं कि भरपूर मात्रा में सस्ती सब्जियां उपलब्ध नहीं होने वाली है. एक ग्राहक को यहां से 1 किलो आलू, आधा किलो प्याज तथा 100 ग्राम हरी मिर्च से ज्यादा उपलब्ध नहीं होगी.

सिलीगुड़ी में 16 स्वयंसेवी समूहों के द्वारा इन वस्तुओं को बेचा जाएगा. इस संबंध में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव पहले ही बता चुके हैं. गौतम देव ने बताया कि सब्जियों की महंगाई को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा पहल की जा रही है. इसमें सफलता भी मिल रही है. यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जा रहा है. एक तरफ टास्क फोर्स के लोग बाजार पर निगरानी रख रहे हैं तो दूसरी तरफ राज्य सरकार के द्वारा गरीब लोगों के हित में मोबाइल वैन के जरिए सस्ती सब्जियां बेची जा रही है.

हालांकि बेची जाने वाली सब्जियों की मात्रा बहुत कम है. कम से कम प्रशासन को आलू 3 से 5 किलो तक बेचने की व्यवस्था करनी चाहिए. इसी तरह से प्याज कम से कम 1 किलो तक बेचा जाना चाहिए. सिलीगुड़ी महकमा के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में सस्ती सब्जियां बेची जा रही हैं. खोरीबाडी, फांसी देवा, नक्सलबाड़ी, माटी गाडा इत्यादि क्षेत्रों में सस्ते आलू प्याज बेच जा रहे हैं.

माटीगाड़ा प्रखंड के अंतर्गत शिव मंदिर बाजार, माटीगाड़ा बाजार, कावाखाली बाजार, देवीडांगा बाजार, खपरेल बाजार, जबकि फांसी देव प्रखंड के अंतर्गत लुसी पोखरी बाजार, फांसी देव बाजार, घोषपुकुर बाजार,बिधाननगर बाजार और नक्सलबाड़ी प्रखंड के अंतर्गत रानीडांगा मार्केट, गोसाईपुर ग्राम पंचायत, बागडोगरा मार्केट, नक्सलबाड़ी मार्केट, खोलीबारी प्रखंड के अंतर्गत बतासी बाजार, अधिकारी बाजार, खोड़ीबारी बाजार और भालूगाडा बाजार में सस्ती सब्जियां मिल रही हैं.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *