गौतम देव समेत उदयन गुहा व प्रकाश चिक बड़ाइक उत्तर बंगाल टीएमसी के प्रवक्ता बने, तृणमूल संगठन में व्यापक फेरबदल!
सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव का एक बार फिर से कद ऊंचा हुआ है. ममता बनर्जी के सबसे करीबी और भरोसेमंद नेताओं में शामिल गौतम देव को उत्तर बंगाल से तृणमूल कांग्रेस का प्रवक्ता बनाया गया है. उनके साथ-साथ ब्लूचिक बराईक और मंत्री उदयन गुहा को भी यह जिम्मेदारी दी गई है. यह […]