पड़ोसी देशों में राजनीतिक अस्थिरता और दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद अब चिकन नेक यानी सिलीगुड़ी कॉरिडोर की सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।
शनिवार को सिलीगुड़ी स्थित केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सेंट्रल IB) के कार्यालय में इस हाई-लेवल बैठक का आयोजन किया हुआ।
बैठक में CISF, BSF, SSB, ITBP, RPF, भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना, केंद्रीय सड़क प्राधिकरण, एशियन हाईवे अथॉरिटी, मिलिट्री पुलिस, आर्मी इंटेलिजेंस, राज्य पुलिस के खुफिया विभाग, GRP सहित कई सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक सूत्रों के अनुसार, चिकन नेक क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने और सीमावर्ती इलाकों में निगरानी को दोगुना करने के निर्देश दिए गए हैं।
पूर्वोत्तर भारत को मुख्य भूमि से जोड़ने वाला यह कॉरिडोर सामरिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण, इसलिए सभी एजेंसियों को समन्वय बढ़ाकर 24×7 सुरक्षा तंत्र मजबूत रखने का आदेश दिया गया है।

