दार्जिलिंग: आज बाल दिवस है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नन्हे-नन्हे बच्चों के साथ इस दिन को मनाया | देखा जाए तो हर इंसान के जीवन में बाल दिवस का बहुत महत्व रहता है | बचपन के दिनों में इस दिन की खासियत को समझ पाना बहुत मुश्किल है, जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं हमें हमारा बचपन याद आता है और उन यादों के पिटारे में बाल दिवस कुछ अलग और खास होता है, क्योंकि बाल दिवस में जब शिक्षक या कोई बड़े हमें टॉफी या कुछ उपहार देते, तो हम बड़े आश्चर्य से उन्हें देखते, क्योंकि छड़ी की जगह आखिर ट्रॉफी क्यों ? हम उनसे कई सवाल भी पूछते, तब वो मुस्कुरा कर कहते, आज बाल दिवस है और आज तुम्हारी सारी गलतियां माफ़ है | बाल दिवस विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ कई जगहों पर मनाया जाता है और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग की हसीन वादियों में नन्हे नन्हे बच्चों के साथ इस खास दिन को मनाया और बच्चों के साथ कुछ यादगार पल बिताएं | इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों को कई सारे तोहफे दिए, कुछ देर तो मुख्यमंत्री भी बच्चों के साथ बच्ची बनी हुई थी और उनकी इस मासूमियत को देखकर दार्जिलिंग वासी भी दंग रह गए |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)