May 29, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान बेरोजगार हुए शिक्षकों को मिलेगी नौकरी !

‘देर आए , दुरुस्त आए’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने बेरोजगार हुए शिक्षकों के प्रति अपनी दरिया दिली दिखाई ही दी | बता दे कि, 3 अप्रैल 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में एसएससी की तरफ से 25,753 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति को रद्द करने वाले कोलकाता उच्च न्यायालय के 2024 के फैसले को बरकरार रखा था, जिसमें पूरी चयन प्रक्रिया को दूषित और दागी करार दिया था | सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद राज्य के हजारों शिक्षक बेरोजगार हो गए थे और तभी से पूरे राज्य में बेरोजगार हुए शिक्षकों का प्रदर्शन चल रहा था , कई बार तो प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के बीच हुए झड़प की घटनाओं ने सुर्खियां भी बटोरी | वहीं कई राजनीतिक दलों ने भी इस मामले को लेकर राज्य सरकार को घेरा , अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है |


बीते मंगलवार को शिक्षकों के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, नई शिक्षक भर्ती की अधिसूचना 31 में तक जारी की जाएगी | इसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों को आयु सीमा में छूट मिलेगी, बेरोजगार हुए शिक्षकों को नई भर्ती प्रक्रिया में अनुभव का लाभ मिलेगा, वहीं शिक्षकों की नौकरियों की रक्षा के लिए कानूनी लड़ाई जारी रहेगी | मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी बताया कि, एसएससी फैसले के मामले में सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दायर की गई है और फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में गर्मी की छुट्टियां चल रही है | साथ ही यह भी बताया,सीजेआई के पिछले आदेश का पालन किया जाना चाहिए, अगर हम इसका पालन नहीं करते हैं तो यह कोर्ट की अवमानना होगी। अगर समीक्षा याचिका के दौरान सुप्रीम कोर्ट कहता है कि, नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के लिए परीक्षा की जरूरत नहीं है तो हम उसका पालन करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने के लिए 31 मई की समयसीमा तय कर दी है और हमारे हाथ बंधे हुए हैं।


उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से समीक्षा याचिका पर सुनवाई का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब चूंकि समीक्षा याचिका लंबित है, इसलिए हम 31 मई तक नई भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर रहे हैं। हम कानून का पालन कर रहे हैं और समीक्षा याचिका के रूप में एक विकल्प खुला रख रहे हैं। 30 मई को एक विज्ञापन जारी करेंगे। सरकारी स्कूलों में 24,203 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे। कक्षा 9 और 10 के शिक्षकों के लिए 11,517, ग्रुप सी के लिए 551 और ग्रुप डी के लिए 1000 अतिरिक्त पद सृजित किए गए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि, नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जून से शुरू होंगे और यह 14 जुलाई तक जारी रहेगा , पैनल 15 नवंबर को प्रकाशित किया जाएगा। बनर्जी ने कहा कि, सरकार का लक्ष्य नवंबर के अंत तक इस प्रक्रिया पूरी करनी है। उन्होंने कहा कि यदि हमें समीक्षा याचिका में कोई परिणाम नहीं मिलता है तो इस बीच लिखित परीक्षा, जांच, चुनौती, परिणाम प्रकाशन और साक्षात्कार पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बड़े ऐलान के बाद बेरोजगार हुए शिक्षकों को उम्मीद की किरण जरूर नजर आई है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *