बहुत पहले एक फिल्म आई थी नायक . इस फिल्म में अनिल कपूर एक दिन का मुख्यमंत्री बनता है. एक ही दिन में उसके द्वारा लिए गए कुछ फैसलों और काम से जनता गदगद हो जाती है. ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त फिल्म के नायक की तरह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ताबड़तोड़ फैसले कर रही हैं और प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने का फरमान जारी कर रही है. वह किसी को भी नहीं छोड़ रही है. चाहे पार्टी के नेता, पार्षद या मंत्री ही क्यों ना हो. अगर वे जनता का काम नहीं करेंगे तो जाएंगे. आज ममता बनर्जी ने पार्टी के ऐसे नेताओं और अधिकारियों को चेताया जो बरसात का बहाना करके काम को टालते रहते हैं. उन्होंने कहा कि वर्षा काल में तो वर्षा होगी ही. वर्षा अपना काम करती रहेगी. आपकी जो जिम्मेवारी है आप उसे करें. वर्षा का बहाना नहीं चलेगा.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद मंगलवार से ही सिलीगुड़ी और पूरे राज्य में सरकारी जमीन और फुटपाथों पर कब्जे के खिलाफ अभियान तेज हो चुका है. पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और नगर पालिकाएं तेजी से कार्य कर रही हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शहर और शहर से बाहर फुटपाथों से अवैध हॉकरों को हटाने समेत सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है. कई लोग गिरफ्तार भी किये जा चुके हैं. इनमें तृणमूल कांग्रेस के कुछ ऐसे नेता भी हैं, जिन पर जमीन संबंधी घोटाले के आरोप लगे हैं.
इन नेताओं में डाबग्राम फुलबारी इलाके के प्रमुख तृणमूल नेता देवाशीष प्रमाणिक, सिलीगुड़ी के 37 नंबर वार्ड के पार्षद रंजनशील शर्मा और माटीगाड़ा के कथित राशन माफिया डीलर विमल राय के नाम शामिल हैं. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कई माफिया शहर छोड़ कर चले गए हैं. पुलिस ने डाबग्राम फुलबारी इलाके के एक और नेता गौतम गोस्वामी को भी गिरफ्तार करने के लिए प्लान बनाया था. लेकिन वे पुलिस के हत्थे नहीं चढे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का स्पष्ट निर्देश है कि चाहे उनकी ही पार्टी के लोग क्यों ना हो, अगर उन्होंने कोई भ्रष्टाचार किया है तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करे.
ममता बनर्जी के फरमान के बाद कई दागी चेहरे, जिनमें पार्षद भी हैं शहर से भूमिगत हो चुके हैं. देवाशीष प्रामाणिक डाबग्राम फुलबारी ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष और जलपाईगुड़ी जिला परिषद के एक विभाग के प्रभारी भी हैं. उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस ने तृणमूल पार्षद रंजन शील शर्मा को भी उनके घर चयनपाडा से गिरफ्तार किया. जबकि राशन डीलर विमल राय को माटीगाड़ा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया. सिलीगुड़ी पुलिस की एसओजी और सीआईडी की टीमों के पास उनके खिलाफ गंभीर शिकायत मिली है. आज पुलिस ने देवाशीष प्रमणिक को कोर्ट में प्रस्तुत किया.
देवाशीष प्रमाणिक के खिलाफ आमबाडी के एक व्यक्ति ने जमीन की हेरा फेरी की शिकायत एनजेपी थाने में दर्ज कराई थी. इसी सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नवान्न की बैठक में देवाशीष प्रमाणिक के गिरफ्तार होने की बात कही. उधर शहर में सिलीगुड़ी पुलिस और नगर निगम के द्वारा अवैध हॉकरों के खिलाफ अभियान चल रहा है. कल सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन और पुलिस के लोगों ने शहर के विभिन्न इलाकों से फुटपाथों पर कब्जा जमाए लोगों को समझाया और चेतावनी दी कि वे अतिक्रमण से बाज आएं. पुलिस ने कुछ दुकानों को हटा भी दिया जबकि कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई.
आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो काफी गरीब हैं, अगर दुकान हटाए जाने से उनकी रोजी-रोटी पर काफी असर पड़ता है तो सरकार उनके पुनर्वास की व्यवस्था करेगी. लेकिन इसके लिए उन्हें कोई शर्त नहीं रखनी होगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हॉकरों को हटाए जाने के बाद अगर फिर से हॉकरों ने फुटपाथ अतिक्रमण किया तो इसके लिए इलाके के पार्षद जिम्मेवार होंगे.
बुधवार को शहर के हिलकार्ट रोड से शुरू होकर अवैध हॉकरों के खिलाफ अभियान बिधाननगर, प्रधान नगर थाना इलाके में, सिलीगुड़ी जंक्शन और गुरुंग बस्ती में चलाया गया. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के लगभग सभी थानों के द्वारा यह अभियान चलाया गया. भक्ति नगर पुलिस, प्रधान नगर पुलिस, सिलीगुड़ी पुलिस और सिलीगुड़ी नगर निगम के लोग इस अभियान में शामिल थे. प्रधान नगर थाने की पुलिस ने फुटपाथ खाली करो अभियान के दौरान सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया. सिटी सेंटर, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल इत्यादि विभिन्न इलाकों में पुलिस का यह अभियान देर शाम तक चलता रहा. आज पुलिस का यह अभियान सेठ श्री लाल मार्केट, महावीर स्थान आदि इलाकों में चलाया गया.
पुलिस के इस अभियान से सिलीगुड़ी और पूरे राज्य में जमीन माफिया और अवैध तरीके से फुटपाथों पर कब्जा किए बैठे दुकानदारों में दहशत फैल गई है. कई स्थानों पर पुलिस और दुकानदारों के बीच हंगामे की भी जानकारी मिल रही है. आज नवान्न में हुई बैठक में यह कयास लगाया जा रहा था कि ममता बनर्जी शायद पुलिस को दुकानदारों पर कुछ रहम करने का निर्देश दें. लेकिन मुख्यमंत्री ने ऐसा कुछ नहीं कहा. बल्कि उन्होंने संकेत दिया कि फुटपाथ खाली करने वाले दुकानदार फिर से फुटपाथ पर कब्जा न कर बैठे, इस तरह की व्यवस्था की जाएगी.
आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण को भी निशाने पर लिया. मुख्यमंत्री ने पहले ही एसजेडीए को भंग कर दिया है तथा इसका दायित्व डीएम को सौंप दिया गया है. आज मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में एसजेडीए द्वारा हुए जमीन हस्तांतरण का हिसाब लिया जाएगा. उसके आधार पर जमीन की जांच होगी. गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उधर मुख्यमंत्री के फरमान और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अवैध हाॅकरों को हटाए जाने के खिलाफ राज्य भाजपा और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी दी है कि अगर हॉकरों के खिलाफ अभियान बंद नहीं हुआ तो वह इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो बुलडोजर के आगे धरना देंगे.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)